Aadhaar Card खो गया? तुरंत ऐसे करें लॉक, नहीं होगा मिसयूज!

Aadhaar Card lock-unlock. देश में आधार कार्ड एक बहुत जरूरी दस्तावेज है। जिससे मोबाइल सिम लेने से लेकर बैंक के जरूरी काम करने तक हर चीज में इसकी जरूरत पड़ती है। इस ऑनलाइन जमाने में अपनी दस्तावेज को सुरक्षिता रखना एक बड़ी चुनौती बन गया है। जिससे अगर आपका आधार कार्ड चोरी हो जाए या कहीं खो जाए, तो इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। इस वजह से UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा दी है।

दरअसल आधार कार्ड धारक के सहूलियत के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ऐसे कामकाज की सुविधा दी है, जिसमें आप को अपने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं, जिससे जरुरत को लॉक खोल या लॉक कर सकते हैैं।

ये भी पढ़ें-Maruti Victoris: लो जी आ गई मारुति की पहली 5-स्टार सेफ्टी SUV, दाम 10 लाख से कम!

क्या है आधार (UID) लॉक और अनलॉक?

अगर आप किसी भी प्रकार से आधार कार्ड खो गया है, तो परेशान नो मिस यूज ना हो तो इसके लिए आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। जिससे जब आप आधार को लॉक कर देते हैं, तो कोई भी व्यक्ति आपके आधार नंबर का इस्तेमाल किसी भी तरह की पहचान जैसे बायोमेट्रिक, डेमोग्राफिक या OTP के जरिए नहीं कर सकता।  अनलॉक करने के बाद आपका आधार फिर से सामान्य रूप से काम करने लगेगा।

आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे लॉक करें?

  • UIDAI की वेबसाइट पर जाएं: https://uidai.gov.in/
  • My Aadhaar टैब पर क्लिक करें।
  • अब Aadhaar Services सेक्शन में जाएं।
  • यहां पर Aadhaar Lock/Unlock पर क्लिक करें।
  • Lock UID ऑप्शन चुनें।
  • अपना आधार नंबर, पूरा नाम और पिन कोड भरें।
  • Send OTP पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP डालें और सबमिट करें।
  • इस प्रोसेस के बाद में आप का आधार लॉक हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में Nothing Smartphones और Gadgets पर धमाकेदार ऑफर

जरुरी है आधार कार्ड

आप को बता दें कि आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए एक ज़रूरी पहचान पत्र है। यह पहचान और पते के प्रमाण के तौर पर कई कामों में इस्तेमाल होता है। तो वही सरकारी योजनाओं से लेकर ऐसे कई जरुरी काम में आधार की जरुरत होती है। जिससे अगर खो जाता है, तो तुरंत लॉक करें, जिससे मिसयूज होने से बचाया जाए।

Leave a Comment