GST की नई दरें लागू: अब टीवी, एसी, फ्रिज समेत इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर जानें कितना मिलेगा फायदा

New GST rates implemented. देश में साल 2025 के त्योहारों से पहले केन्द्र सरकार ने देशवासियों को बड़ी सौगात दी है, जी हां 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में नई जीएसटी दरें लागू हो रही हैं, जिसके बाद टीवी, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स सस्ते हो जाएंगे। सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इस फेस्टिवल सीजन में अगर आप कोई खरीदारी करना चाहते हैं, तो आप के लिए यह बड़ा मौका साबित हो सकता है।

आप तो बता दें कि देश में सरकार ने 12% और 28% जीएसटी स्लैब खत्म कर दिए हैं। अब सिर्फ 5% और 18% स्लैब रहेंगे। इससे AC, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कार और बाइक सब सस्ते होंगे। इसके अलावा ऐसी कई चीजों पर टैक्स कम होने से कीमत में कमी आएगी, जिसका फायदा लोग उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-19 सितंबर को लॉन्च होगा Samsung Galaxy S25 FE 5G, प्राइस करीब ₹60,000

इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर 10% तक सीधी बचत

दरअसल पहले जहां टीवी, रेफ्रिजरेटर, एसी और वॉशिंग मशीन जैसे सामानों पर 28% जीएसटी लगता था, वहीं अब सिर्फ 18% टैक्स देया होगा, जिसका मतलब है कि ग्राहकों को खरीदारी पर 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की सीधी बचत होगी। लोगों के लिए इस फेस्टिव सीज़न में जब इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खरीदने का एक बड़ा मौका मिल रहा है। सरकार का यह फैसला उपभोक्ताओं के लिए बेहद राहत भरा साबित होगा।

किन-किन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा फायदा?

नई दरें लागू होने के बाद घरों में इस्तेमाल होने वाली लगभग हर बड़ी इलेक्ट्रॉनिक चीज़ सस्ती हो जाएगी।

  • होम अप्लायंसेस – टीवी, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर
  • किचन अप्लायंसेस – माइक्रोवेव ओवन, इंडक्शन कूकर, ग्राइंडर, मिक्सर, जूसर
  • अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स – कूलर, पंखे, वैक्यूम क्लीनर, सिलाई मशीन, हीटर
  • पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स – हेयर ड्रायर, इलेक्ट्रिक शेवर, ट्रिमर, आयरन

ये भी पढ़ें-Secured vs Unsecured Loan: जानें दोनों का अंतर और फायदे-नुकसान

AC पर होगा बड़ा फायदा

अगर घर या ऑफिस में एसी को लगवाना चाहते है, जिससे वोल्टास 1.5 टन AC अभी 41,990 रुपये का है। पुराने 28% GST पर इसकी कीमत 41,990 थी। अब 18% GST लगने पर यही AC 38,709 रुपये का मिलेगा। यानी सीधे 3,281 रुपये की बचत कर पाएगें।

ये चीज़ें भी होंगी सस्ती

इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा, रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों पर भी टैक्स घटाया गया है। अब साबुन, डिटर्जेंट, टूथपेस्ट, हेयर ऑयल जैसी 99% चीज़ों पर सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा। पहले इन पर 12% टैक्स देना पड़ता था।

Leave a Comment