Maruti Victoris: लो जी आ गई मारुति की पहली 5-स्टार सेफ्टी SUV, दाम 10 लाख से कम!

Maruti Victoris 2025. अगर आप मारुति की गाड़ियों को पंसद करते है, जिससे ऐसी SUV की तलाश में हैं जो न सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस दे बल्कि परिवार के लिए पूरी तरह सुरक्षित भी हो, तो मारुति सुजुकी की नई पेशकश आपके लिए जबरदस्त हो सकती है। बता दें कि मारुति  कंपनी ने अपनी पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली SUV Maruti Victoris को पेश किया है। खास बात यह है कि इसका बेस वेरिएंट LXi बेहद किफायती दाम में लॉन्च होगा, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से भी कम रखी जाएगी।

दरअसल भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कार सेल करने वाली कंपनी मारुति है, कंपनी अब ग्राहकों बड़ा तोहफा देने वाली है। जिससे अब जल्द ही मार्केट में मारुति की पहली 5-स्टार सेफ्टी SUV Maruti Victoris आ रही है।

ये भी पढ़ें-UIDAI ने दी सुविधा, घर बैठे करें आधार कार्ड में नाम सुधार, चुटकियों में होगा काम

दमदार लुक और प्रीमियम डिजाइन

Maruti Victoris LXi का एक्सटीरियर डिज़ाइन इसे प्रीमियम एसयूवी का एहसास कराता है, जो ग्राहकों के दिलों पर राज कर सकता है। कार के सामने की ओर क्रोम लाइन वाली बोल्ड ग्रिल और हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिन्हें स्लिम LED DRLs और सिल्वर-फिनिश्ड स्किड प्लेट्स कॉम्प्लिमेंट करते हैं। साइड प्रोफाइल में 17-इंच स्टील व्हील्स और चौकोर व्हील आर्च SUV को मज़बूत लुक देते हैं। वहीं पीछे की तरफ LED टेललाइट्स, रियर स्पॉइलर और शार्क-फिन एंटीना इसे स्पोर्टी लुक दिखता है।

जहां तक इंटीरियर की बात है तो डुअल-टोन ब्लैक और आइवरी थीम प्रीमियम फील देती है। डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर पियानो ब्लैक और सिल्वर एक्सेंट्स दिए गए हैं। फैब्रिक सीट्स के साथ सभी पैसेंजर्स को एडजस्टेबल हेडरेस्ट और रियर में 60:40 स्प्लिट सीट्स मिलती हैं। स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, रियर आर्मरेस्ट और थ्री-लेयर डैशबोर्ड जैसी खूबियां इसे सेगमेंट में अलग पहचान देती हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

मारुति Victoris में तीन इंजन विकल्प दिए जाएंगे। बेस वेरिएंट LXi में ग्राहकों को दो इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में 103 बीएचपी पावर और 137 एनएम टॉर्क, 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।

तो वही CNG ऑप्शन में इंजन CNG किट के साथ 88 Ps पावर और 121.5 Nm टॉर्क देगा, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और FWD सेटअप होगा।

फीचर्स

LXi वेरिएंट में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करता है। इसके अलावा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स, 4.2-इंच TFT ड्राइवर डिस्प्ले, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी के लिहाज से Victoris SUV किसी भी हाल में समझौता नहीं करती। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसी एडवांस्ड सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं।

ये भी पढ़ें-सिर्फ ₹1299 में डोमेस्टिक, ₹4599 में इंटरनेशनल फ्लाइट! IndiGo का ग्रांड रनवे फेस्ट शुरू

इन कार से हो महा मुकाबला

मारुति Victoris को दिवाली 2025 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 9.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला मार्केट की पॉपुलर SUVs जैसे Maruti Grand Vitara, Hyundai Creta, Toyota Hyryder, Kia Seltos और Honda Elevate से होगा।

Leave a Comment