PM Kisan. देश में ऐसा कई स्कीम संचालित हो रही है, जिसमें से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) भी है। इस योजना से अबतक करोड़ों किसानों जुड़ चुके है, तो वही केंद्र सरकार ने इस योजना को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें साफ किया गया है कि कुछ मामलों में गड़बड़ी मिलने के बाद अगली किश्त फिलहाल रोकी गई है। ऐसे में किसानों को अपनी पात्रता की जांच करनी होगी, तभी वे 21वीं किश्त का लाभ उठा पाएंगे।
दरअसल सरकार कई स्कीम में पात्रता रखने वालों लोगों की जांच कर रही है, जिससे अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लोगों के लिए बड़ा अपडेट सामने आय़ा है।
क्या है पीएम किसान योजना?
इस योजना की शुरुआत 2019 में किसानों को आर्थिक सहयोग देने के लिए की गई थी। इसके तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है। यह राशि 2,000-2,000 रुपये की तीन किश्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। अब तक सरकार 20 किश्तें जारी कर चुकी है और 21वीं किश्त का इंतजार जारी है।
ये भी पढ़ें-New Hero Splendor Electric: बस एक सिंगल चार्ज में 250 km की लंबी रेंज के साथ सस्ती कीमत
इन लोगों की रोकी गईं किश्तें
केंद्र सरकार के अनुसार, जांच में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें एक ही परिवार के एक से ज्यादा सदस्य योजना का लाभ ले रहे हैं। उदाहरण के लिए पति-पत्नी दोनों या माता-पिता और उनके 18 साल से ऊपर के बेटे-बेटियां एक साथ किश्त का पैसा ले रहे हैं।
इसके अलावा, कुछ किसान जिन्होंने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी है या मालिकाना हक लिया है, वे भी योजना के दायरे में आए हैं। ऐसे विवादित या डुप्लीकेट मामलों में किश्तें फिलहाल रोक दी गई हैं।
किसान तुरंत करें KYC काम
तो वही सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी पात्रता की जांच करें। इसके लिए “Know Your Status (KYC)” सर्विस उपलब्ध कराई गई है। किसान इसे पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप या किसान ई-मित्रा के जरिए आसानी से देख सकते हैं।
जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक संबंधित किसानों के खातों में अगली किश्त ट्रांसफर नहीं की जाएगी। सरकार का कहना है कि इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि योजना का लाभ केवल पात्र और वास्तविक किसानों को ही मिले।
ये भी पढ़ें-Tata Nano EV जल्द होगी लॉन्च, गजब के फीचर्स लिस्ट के साथ लंबी रेंज ओर कम कीमत मे
कब आ सकती है 21वीं किश्त?
योजना की शुरुआत से अब तक 20 किश्तें जारी हो चुकी हैं। तो वही अब किसानों को योजना की 21वीं किश्त पाने का इंतजार चल रहा है। किसानों को उम्मीद है कि अगली किश्त उन्हें दिवाली से पहले मिल जाएगी।