सिर्फ ₹1299 में डोमेस्टिक, ₹4599 में इंटरनेशनल फ्लाइट! IndiGo का ग्रांड रनवे फेस्ट शुरू

IndiGo flight booking offer. अगर आप आने वाले महीनों में हवाई यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी IndiGo ने यात्रियों के लिए धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत आप केवल ₹1299 से घरेलू उड़ान भर सकते हैं, वहीं इंटरनेशनल सफर ₹4599 से शुरू हो रहा है। कंपनी ने इस ऑफर को ग्रांड रनवे फेस्ट नाम दिया है, इस ऑफर का लाभ उठाने वाले ग्राहकों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सीमित समय तक ही उपलब्ध रहेगा। जिसकी जानकारी आगे खबर में दी जा रही है।

दरअसल देश के डोमेस्टिक फ्लाइट के मामले में एयरलाइन कंपनी IndiGo के आगे गई कंपनी कढ़ी मेहनत कर रही है, तो वही अब IndiGo ने यात्रियों के लिए धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है। जिसका लाभ उठाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-Motorola Edge 60 Stylus भारत में लॉन्च: पावरफुल परफॉर्मेंस और एडवांस्ड स्टाइलस सपोर्ट

कब तक कर सकते हैं बुकिंग?

आप के लिए ध्यान देने वाली बात तो यह है कि एयर लाइन कंपनी IndiGo का यह ऑफर 15 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक खुला है। यानी यात्रियों के पास टिकट बुक करने के लिए सिर्फ सात दिन का समय है। इस दौरान बुक की गई फ्लाइट्स में यात्रा की अवधि 7 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक रहेगी। आने वाले साल की शुरुआत में छुट्टियों या बिजनेस ट्रिप के लिए यह ऑफर किफायती साबित हो सकता है।

कहां से करें टिकट बुकिंग?

यात्री इस स्पेशल ऑफर का फायदा सीधे IndiGo की ऑफिशियल वेबसाइट (goindigo.in), मोबाइल ऐप (एंड्रॉयड और iOS दोनों), IndiGo 6ESkai या फिर WhatsApp (+917065145858) के जरिए उठा सकते हैं। यह छूट केवल नॉन-स्टॉप उड़ानों पर लागू होगी और ऑफर सिर्फ वन-वे बुकिंग के लिए ही मान्य है।

किराए की पूरी डिटेल

कंपनी के मुताबिक, इकोनॉमी क्लास के लिए ऑल-इन्क्लूसिव (वन-वे) किराया चुनिंदा घरेलू रूट पर ₹1299 से शुरू हो रहा है। वहीं, चुनिंदा घरेलू सेक्टरों पर स्ट्रेच/बिजनेस क्लास का किराया ₹9,999 से शुरू होगा। इंटरनेशनल रूट्स पर भी कई सेक्टर्स में शुरुआती किराया ₹4599 तय किया गया है।

ब्लूचिप मेंबर्स के लिए अतिरिक्त छूट

IndiGo ने अपने लॉयल्टी प्रोग्राम IndiGo ब्लूचिप के सदस्यों के लिए भी खास ऑफर दिया है।

  • Blu 3 मेंबर्स को 5%
  • Blu 2 मेंबर्स को 8%
  • Blu 1 मेंबर्स को 10% तक का डिस्काउंट मिलेगा।

यह छूट पाने के लिए बुकिंग के समय प्रोमो कोड IBC10 का इस्तेमाल करना होगा। यह सुविधा भी चुनिंदा घरेलू और इंटरनेशनल रूट्स पर लागू रहेगी।

ये भी पढ़ें-भारत में लॉन्च Vivo T4 Lite 5G: 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ, कीमत होगी बजट में!

यात्रियों के लिए बड़ा फायदा

IndiGo का कहना है कि इस ऑफर से यात्रियों को न सिर्फ सस्ती टिकटें मिलेंगी, बल्कि उन्हें रियायती ऐड-ऑन सर्विसेज का भी लाभ मिलेगा। कंपनी का मकसद आने वाले ट्रैवल सीजन में ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को आकर्षित करना है।

Leave a Comment