Ulefone Armor 29 Pro: 21200mAh बैटरी वाला फोन हुआ पेश! वजन जानकर हो जाएंगे हैरान, फीचर्स भी हैं गजब

मोबाइल मार्केट में बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में Ulefone ने दुनिया को चौंका दिया है। कंपनी ने 21,200mAh बैटरी वाला अपना नया रग्ड फोन पेश किया है, जो वजन और फीचर्स दोनों ही मामलों में बेहद अनोखा है।

Ulefone Armor 29 Pro बैटरी पावर

यूलेफोन ने Armor 29 Pro को 21,200mAh की तगड़ी बैटरी से लैस किया है। कंपनी का दावा है कि यह मोबाइल एक बार चार्ज होने पर 1140 घंटे का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है। यानी करीब 47 दिन तक बैटरी चलेगी। फोन में 120W Flash चार्जिंग दी गई है जो 10 मिनट में 20% तक चार्ज कर देती है। साथ ही यह 10W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

डिस्प्ले और डिज़ाइन

इस फोन में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2200nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। खास बात यह है कि इसके बैक पैनल पर भी 1.04-इंच की छोटी AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसमें नोटिफिकेशन और विजेट देखे जा सकते हैं।

दमदार परफॉर्मेंस

Ulefone Armor 29 Pro एंड्रॉयड 15 पर काम करता है। इसमें 4nm पर बना MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.6GHz क्लॉक स्पीड तक रन कर सकता है। फोन में 16GB RAM और 16GB एक्सटेंडेड RAM दी गई है, जिससे कुल 32GB RAM का पावर मिलता है।

Ulefone Armor 29 Pro Series Launched: Industry-leading Thermal Imaging and Mega Battery Flagship Phone

कैमरा क्वालिटी

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP मेन सेंसर, 50MP वाइड मैक्रो लेंस और 60MP नाइट विज़न सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 4 Infrared LED लगी है, जिससे अंधेरे में भी फोटो ली जा सकती है।

एडवेंचर फीचर्स

यह फोन IP68/IP69K रेटिंग और MIL-STD-810H सर्टिफाइड है। यानी पानी, बर्फ और झटकों से भी यह सुरक्षित रहता है। बैक पैनल पर 570 LED का पावरफुल सेटअप दिया गया है जो 1000 Lumens रोशनी देता है। यह फीचर कैंपिंग या रात में सफर करने वालों के लिए बेहद खास है।

वजन और प्रोडक्शन

इतनी बड़ी बैटरी और लाइट सेटअप के चलते इस स्मार्टफोन का वजन 688 ग्राम है। कंपनी ने साफ किया है कि यह फोन आम यूजर्स के लिए नहीं बल्कि एडवेंचर, आर्मी और कठिन परिस्थितियों में काम करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। यही वजह है कि इसकी लिमिटेड यूनिट्स ही बनाई जाएंगी।

Leave a Comment