Samsung Galaxy S25 FE: सैमसंग गैलेक्सी सीरीज़ का इंतज़ार हर बार काफी जोरदार रहता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिल रहा है। यूज़र्स लंबे समय से Fan Edition फोन की लॉन्चिंग को लेकर उत्साहित थे और अब लग रहा है कि यह इंतजार ज्यादा लंबा नहीं रहेगा। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy S25 FE सितंबर में टेक मार्केट में दस्तक देने वाला है।
19 सितंबर को हो सकता है लॉन्च
कोरियन वेबसाइट FN News की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपना नया Fan Edition फोन Samsung Galaxy S25 FE 19 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले इस डिवाइस को साउथ कोरिया में पेश किया जाएगा। इसके बाद अन्य देशों में भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा।
प्राइस रेंज की जानकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्सी एस25 एफई की कीमत कोरिया में 1 मिलियन वॉन से कम रखी जाएगी। भारतीय करेंसी में यह लगभग 63,490 रुपये बैठती है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारत में इसका प्राइस करीब 60,000 रुपये के आसपास हो सकता है। याद दिला दें कि Galaxy S24 FE को इंडिया में 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
लीक रिपोर्ट्स का कहना है कि इस फोन में सैमसंग का Exynos 2400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। यह 4nm फेब्रिकेशन पर बना चिपसेट है और Galaxy S25 सीरीज़ में भी इसी का इस्तेमाल हुआ था। इसका मतलब है कि यूजर्स को फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस अब Fan Edition मॉडल में भी देखने को मिलेगी।
सॉफ्टवेयर और अपडेट्स
Samsung अपने स्मार्टफोन्स को लंबे समय तक एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट्स देने के लिए मशहूर है। Galaxy S25 FE भी One UI 8 पर आधारित Android 16 के साथ आ सकता है। उम्मीद है कि इसमें 6 जनरेशन तक के Android OS अपग्रेड्स दिए जाएंगे।
डिस्प्ले और बैटरी
लीक जानकारी के अनुसार फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 2X Dynamic AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगी। यह Full HD+ रिजॉल्यूशन पर लॉन्च हो सकती है और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगी। बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें 4,900mAh बैटरी दी जा सकती है, जो Galaxy S24 FE से थोड़ी बड़ी है।
कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP OIS मेन कैमरा, 12MP Ultrawide लेंस और 8MP Telephoto लेंस शामिल हो सकता है। फ्रंट कैमरे के तौर पर कंपनी 12MP का सेंसर दे सकती है।