गाड़ी लेने का सपना करें साकार, खरीदे Maruti की New Alto कम कीमत में सबकी पहली पसंद

Maruti Alto K10: मारुति सुजुकी की तरफ से आने वाली Alto वर्तमान में भारतीय बाजार की सबसे किफायती और कम कीमत पर आने वाली चार पहिया वाहन है। अगर आप भी इस साल अपने लिए एक बेहतरीन चार पहिया वाहन की तलाश कर रहे हैं, तो फिर मारुति सुजुकी की तरफ से आने वाली ऑटो की New Alto k10 एक बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है। जबरदस्त माइलेज और पॉवर के साथ। 

मारुति अल्टो k10 एंट्री लेवल हैचबैक में सबसे अधिक पसंद की जाती है। ‌ इसी के साथ कंपनी इसके पिछले महीने के यूनिट पर 67,000 का ऑफर भी दे रही है। आगे नई जनरेशन मारुति अल्टो k10 से जुड़ी सारी जानकारियां दी गई है। 

Maruti Alto K10 कीमत 

मारुति अल्टो k10

मारुति सुजुकी अल्टो k10 को भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होकर 5.96 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। वहीं इसका सबसे किफायती STD(O) वेरिएंट है। 

Also Read – Audi Q6 e trons 2025: लक्जरी सुविधा के साथ प्रीमियम फीचर्स ओर लंबी रेंज के साथ

इंजन और माइलेज 

बोनट के नीचे ऑटो k10 को संचालित करने के लिए 1.0 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की 67 Bhp और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके अलावा भी इसमें आपको सीएनजी तकनीकी ऑफर किया जाता है, जहां पर यही इंजन विकल्प 57 Bhp और 82 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, और केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। 

यह सबसे अधिक सीएनजी तकनीकी के साथ 33.85 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। जबकि मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ यह 24.39 Kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह 24.90 Kmpl माइलेज का दावा करती है। 

Also Read – Volkswagen Tera SUV 2025: कम कीमत में जर्मन स्टाइल SUV, कीमत, इंजन, फीचर्स ओर सुरक्षा

Maruti Alto K10 फीचर्स 

फीचर्स के तौर पर मारुति अल्टो k10 मैं आपको 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ बिना चाबी के एंट्री, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स, मैन्युअल एडजेस्टेबल ORVM, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं सुरक्षा फीचर्स के तौर पर सामने की तरफ दो एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, ABS के साथ EBD और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है। 

Leave a Comment