2025 Hyundai Creta New GST Price : हुंडई मोटर वर्तमान में भारतीय बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी में से एक है। हुंडई मोटर्स की तरफ से आने वाली हुंडई क्रेटा हुंडई के लाइनअप की सबसे बेहतरीन गाड़ी है। नई जीएसटी कानून के बाद अब हुंडई क्रेटा की कीमतों में भी काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है।
अगर आप हुंडई क्रेटा खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो फिर यह जानकारी आपके लिए बेहद ही खास होने वाला है। आगे हुंडई क्रेटा की नई जीएसटी कीमत के साथ कितने प्रतिशत जीएसटी की गिरावट की गई है उसके बारे में भी सारी जानकारियां दी गई है।
2025 Hyundai Creta New GST Price
खानकी हुंडई मोटर्स की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके हर वेरिएंट के आधार पर नई जीएसटी कीमत नहीं बताई गई है, लेकिन कंपनी ने कंफर्म किया है कि हुंडई क्रेटा की कीमत में 72,135 रुपए की गिरावट की गई है। हुंडई क्रेटा के पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट की कीमत में लगभग 38,307 रुपए की गिरावट की गई है, हालांकि इसके लेटेस्ट लॉन्च की गई हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन की कीमत में भी भारी भरकम गिरावट देखने को मिलने वाली है। अगर आप इसके टॉप वैरियंट की तरफ जाते हैं तो फिर उसमें आपको लगाओ 61,672 रुपए अब और अधिक सस्ता हो गया है।

हुंडई क्रेटा पैट्रोल ऑटोमेटिक कीमत
अगर आप इसके पैट्रोल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन जैसे की CVT, IVT ओर DCT ट्रांसमिशन के तरफ जाना चाहते हैं तो फिर उसमें भी आपको लगभग 49,558 रुपए की गिरावट देखने को मिलती है, वहीं पर इस ट्रांसमिशन के साथ इसके नए की लिमिटेड एडिशन में भी 67,734 रुपए की गिरावट की गई है, लेकिन इसके किंग एडिशन डीक्ट ट्रांसमिशन के साथ सबसे अधिक 71,000 की कीमत में गिरावट की गई है।
हुंडई क्रेटा डीजल मैन्युअल वेरिएंट
हुंडई क्रेटा के डीजल मैन्युअल वेरिएंट की कीमत में 43748 की कीमत में कटौती की गई है, जबकि इसका टॉप वैरियंट किंग डीजल इंजन विकल्प में आपको 67134 की कटौती की गई है। यह सभी कटौती भारत सरकार के नई जीएसटी कानून के तहत किया गया है।
Also Read – Maruti Suzuki Swift Vs Hyundai Grand i10 Nios: कौन सा खरीदना होगा बेहतर विकल्प, ओर क्यों
हुंडई क्रेटा डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट
हुंडई क्रेटा डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत में 55,051 इसका शुरुआती वेरिएंट के लिए और टॉप वैरियंट के लिए 72,135 कीमतों में गिरावट की गई है।
हुंडई क्रेटा N Line New GST कीमत

लेकिन अगर आप हुंडई क्रेटा N Line वेरिएंट की तरफ जाना चाहते हैं, तो फिर उसमें आपको N8 DCT वेरिएंट के लिए अब आपको 63,666 रुपए कम देने होंगे। वहीं पर इसके N10 DCT वेरिएंट के लिए 71,238 रुपए कम देने होंगे।
Also Read – Best Budget Cars In India Under 5 Lakh: कम कीमत में अधिक परफॉर्मेंस ओर फीचर्स से भरपूर
कीमतों में गिरावट होने का कारण
भारत सरकार की नई जीएसटी नियम के तहत सभी गाड़ियों की कीमत में कुछ प्रतिशत की गिरावट की गई है। जहां पर पहले हुंडई क्रेटा की कीमत में 45% का पुराना टैक्स लगता था, वहीं पर नए नियम लागू किए जाने के बाद 40% का ही टैक्स लगने वाला है, जिस कारण से आपको अत्यधिक 5% की छूट मिलने वाली है।
हुंडई क्रेटा को इससे पहले 4,000 mm ओर 1500 सीसी इंजन के साथ आने वाली गाड़ी की लिस्ट में रखा गया था, जिस कारण से इस पर 28% का जीएसटी और 17% का क्षतिपूर्ति टैक्स लगाया जाता था, क्योंकि कॉल मिलकर 45% होता था, लेकिन अब इसे घटा करके 40% कर दिया गया है। इसके अलावा भी हुंडई कंपनी के अन्य गाड़ियों की कीमतों में भी नई जीएसटी कानून के बाद भारी भरकम गिरावट देखने को मिलता है।