NPCI increased UPI limit. देश में UPI से पैसों का लेनदेन बहुत ही आसान हो गया है, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) समय-समय पर ऐसे कई अपडेट लागू करती है, जिसका असर यूपीआई यूजर्स पर होता है। अब हाल ही में आए बदलाव से लोग ज्यादा लिमिट में पेमेंट कर पाएगें, जिससे कैश का लेनदेन काफी कम हो जाएगा। बता दें कि अब ग्राहक बीमा, पूंजी बाजार, ट्रैवल और गहनों की खरीदारी जैसे बड़े भुगतानों में ₹10 लाख तक पैसे का लेनदेन कर सकते हैं।
दुनियां में सबसे ज्यादा डिजिटल लेनदेन भारत में होता है, सबसे खास बात तो यह है कि कई देशों में भी यूपीआई से लेनवेदन शुरु हो गया है। । नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अब पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) भुगतानों की दैनिक सीमा ₹10 लाख तक कर दी है। यह नियम 15 सितंबर 2025 से लागू हो चुका है। जिससे बड़े पेमेंट लोग आसानी और सुरक्षित तरीके से UPI के जरिए कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें-Samsung Galaxy A17 5G Launch: कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले का पूरा टेस्ट!
कहां पर बढ़ी है UPI लिमिट?
NPCI ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग-अलग सीमा तय की है।
- बीमा और कैपिटल मार्केट: प्रति लेनदेन लिमिट ₹5 लाख (पहले ₹2 लाख), दैनिक सीमा ₹10 लाख।
- सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM): प्रति लेनदेन लिमिट ₹5 लाख (पहले ₹1 लाख)।
- ट्रैवल सेक्टर: प्रति लेनदेन सीमा ₹5 लाख (पहले ₹1 लाख), दैनिक सीमा ₹10 लाख।
- क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट: प्रति लेनदेन लिमिट ₹5 लाख और दैनिक सीमा ₹6 लाख।
- गहनों की खरीदारी: प्रति लेनदेन सीमा ₹2 लाख (पहले ₹1 लाख), दैनिक सीमा ₹6 लाख।
इस वजह से किया गया यह बदलाव?
सरकार का यह कदम डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने और ग्राहकों को बड़े भुगतानों में सुविधा देने के लिए उठाया गया है। जिससे अब ग्राहकों को बड़े भुगतान करने के लिए बार-बार लेनदेन करने या बैंक ट्रांसफर व कैश का सहारा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये भी पढ़ें-iQOO का नया 5G Mobile भारत में लॉन्च: 7,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ, कीमत देख चौंक जाओगे!
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया चाहता है, कि देश में लोग सुरक्षित तरीके से यूपीआई करें। इससे बिजनेस और सर्विस प्रोवाइडर्स को बड़े अमाउंट के पेमेंट्स मैनेज करने में आसानी होगी। जहां पहले कैश की जरुरत होती थी तो अब फोन से बीमा, निवेश, ट्रैवल और ज्वेलरी जैसे लेव कर पाएगें।