Earning from SIP. आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका भविष्य सुरक्षित रहे, चाहे वह बच्चों की पढ़ाई हो, घर खरीदने का सपना या फिर आरामदायक रिटायरमेंट तक अच्छा खर्च चलता रहे। लेकिन बढ़ती महंगाई और खर्चों के बीच यह आसान नहीं दिखता है। जिससे समय रहते आप को ऐसे तरीके अपना लेना चाहिए, जिसमें पैसा सुरक्षित होकर कमाई करने का ऑप्सन दे। अगर आप को थोड़ी बहुत शेयर मार्केट की समझ हैं, यहां पर निवेश करना बेहतर साबित हो सकता है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक ऐसा साधन है, जहां किस्मत चमक सकती है।
लोगों के लिए पहले के अपेक्षा निवेश के कई साधन मिल गए है, तो वही सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक ऐसा साधन है, जो छोटे-छोटे निवेश को लंबे समय में करोड़ों में बदलने की क्षमता रखता है। यहां पर जानते हैं कि कैसे ₹20,000 की SIP से आप लगभग ₹6 करोड़ का मालिक बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें-Kia Carens Price : अगर आप भी कर रहे डिमांड 7 सीटर कार, तो यह है धांसू परफॉरमेंस कार जाने डिटेल
SIP: कमाई का स्मार्ट तरीका
SIP से कमाई का स्मार्ट तरीका मिलता है। आपका पैसा केवल जमा नहीं होता, बल्कि म्यूचुअल फंड्स में लगाया जाता है, जहां यह मार्केट के हिसाब से बढ़ता है। लंबे समय तक लगातार निवेश करने से आपका पैसा कंपाउंड होकर तेजी से बढ़ता है।
₹20,000 की SIP से बनेगा करोड़ों का फंड
अगर आप हर महीने सिर्फ ₹20,000 SIP में लगाते हैं और औसतन 12% सालाना रिटर्न मान लें, तो मोटा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। जिसकी जानकारी यहां पर दी गई है।
- 30 साल में आपका निवेश = ₹72 लाख
- वेल्थ गेन (रिटर्न से कमाई) ≈ ₹5.44 करोड़
- कुल मैच्योरिटी राशि ≈ ₹6.16 करोड़
- यानी कि ₹72 लाख की बचत से आपके हाथ में लगभग ₹6.2 करोड़ का फंड आ सकता है।
ये भी पढ़ें-Renault Triber 2025 : जाने कम बजट में आने वाली 7 सीटर कार, फीचर भी लग्जरी
उठाएं कंपाउंडिंग का लाभ
SIP का असली फयदा कंपाउंडिंग का मिलता है। इसमें न सिर्फ आपकी निवेश की गई राशि बढ़ती है, बल्कि उस पर मिलने वाला रिटर्न भी आगे रिटर्न कमाता है। जितना लंबा समय और जितनी बड़ी राशि से आप SIP करेंगे, उतनी ही तेजी से फंड बढ़ेगा। जिससे लोग यहां पर निवेश करने की प्राथमिकता देते है।
SIP ऐसे बनाएगी अमीर!
दरअसल आप को बता दें कि यहां पर सिर्फ SIP शुरू कर देना ही काफी नहीं है, बल्कि अनुशासन बनाए रखना भी जरूरी है। आप को कुछ बातों को भी ध्यान में रखना है।
- जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतना ज्यादा समय कंपाउंडिंग को काम करने का मिलेगा।
- मार्केट के उतार-चढ़ाव से घबराकर SIP बंद न करें।
- अगर आप धीरे-धीरे SIP की राशि बढ़ाते रहेंगे, तो फंड और तेजी से बढ़ेगा।