Mahindra Bolero पर मिला GST का बड़ा तोहफा! घट गई ₹1 लाख से ज्यादा कीमत

Mahindra Bolero GST discount. कार मार्केट में ऐसे कई गाड़ियां हैं, गांव से लेकर शहरों में काफी पंसद की जाती है, जिसमें सबसे पहले नाम  Mahindra Bolero का आता है। कार की पहचान सादगी, मजबूती और कम मेंटेनेंस कॉस्ट की वजह से बनी है। अब जीएसटी दरों में कटौती के बाद यह SUV और भी किफायती हो गई है, जिससे ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों में ग्राहकों के लिए इसे खरीदना आसान हो गया है।

बता दें कि देश में जब से जीएसटी 2.0 आया है, तो ऐसे कई सेगमेंट में टैक्स कम हो गया है। अगर आप कोई जबरदस्त कार को खरीदना चाहते हैं, तो यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें-Kia Carens Price : अगर आप भी कर रहे डिमांड 7 सीटर कार, तो यह है धांसू परफॉरमेंस कार जाने डिटेल

 

कितनी सस्ती हो गई Bolero?

नए GST नियम लागू होने के बाद Mahindra Bolero की कीमत में 1.02 लाख रुपये से लेकर 1.14 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। पहले इसकी शुरुआती कीमत 9.81 लाख रुपये थी, जो अब घटकर लगभग 8.80 लाख रुपये रह गई है। कीमत कम होने के बाद यह SUV अपने सेगमेंट में और भी आकर्षक विकल्प बन गई है। जिससे इस लोहालाट कार को खरीदना सस्ता हो गया है।

Bolero डिजाइन और फीचर्स

Bolero का डिजाइन हमेशा से ही सादा लेकिन दमदार माना जाता है। इसमें दिए गए बेसिक और प्रैक्टिकल फीचर्स इसे डेली यूज के लिए बेस्ट बना देते हैं। कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें मैनुअल AC, सिंगल DIN ऑडियो सिस्टम (USB, AUX और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर विंडोज,  सेंट्रल लॉकिंग और इंजन इम्मोबिलाइजर मिलते है।

तो वही Bolero के सेफ्टी फीचर्स में ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर सीट बेल्ट्स और मैनुअल IRVM शामिल हैं। यही वजह है कि यह SUV गांव और कस्बों में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।

Bolero इंजन और परफॉर्मेंस

Mahindra Bolero में 1.5-लीटर mHawk75 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 74.9 bhp की पावर और 210 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और रियर-व्हील ड्राइव लेआउट पर काम करता है।

ये भी पढ़ें-OnePlus 15 भारत में लॉन्च: 165Hz डिस्प्ले, 7,000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला फ्लैगशिप!

लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनी होने की वजह से यह ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भी शानदार परफॉर्मेंस देती है। 180 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और मजबूत सस्पेंशन इसे ग्रामीण सड़कों और हल्की ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट बनाते हैं।

जहां पर एवरेज की बात हैं, तो ARAI के मुताबिक, Mahindra Bolero का माइलेज 16.7 kmpl है। इसमें 60-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे लंबी यात्राओं में बार-बार फ्यूल भरवाने की जरुरत नहीं होती है। फिर देर किस बात आज ही इस कार के खरीदने की प्लानिंग करें और सेविंग का लाभ उठाएं।

Leave a Comment