Book LPG Cylinder On WhatsApp. आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन हो गया है, जिससे जरुरी कामकाज के लिए बड़ी सहुलियत हो गई है। फोन में इंस्टॉल एप से ऐसे कई काम आसान तरीके से घर बैठे किया जा सकता है। आप को पेमेंट करना हो, पैसे मंगवाने हो सब आसान हो गया है। अगर आप WhatsApp की यूज करते हैं, तो घर बैठे ऐसे LPG सिलेंडर बुक कर सकते हैं। जिसका प्रोसेस आज हम बता रहे हैं।
बता दें कि इस डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा आगे निकल चुकी है। पहले हम जहां मार्केट जाकर राशन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सामान खरीदते थे, लेकिन अब आप अपने फोन से ऐप के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सामान को मंगवाते हैं। आप घर बैठे LPG सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Oppo K13 Turbo 5G भारत में लॉन्च: 6.6-inch डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ
कैसे करें LPG सिलेंडर बुक
WhatsApp के जरिए आप कुछ ही मिनटों में गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं। यह तरीका न सिर्फ समय बचाता है, बल्कि कॉल कनेक्ट न होने जैसी परेशानियों से भी राहत दिलाता है। यहां पर बताए गए तरीके से LPG सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने गैस प्रोवाइडर का WhatsApp नंबर फोन में सेव करना होगा।
- HP Gas (Hindustan Petroleum): 9222201122
- Indane (Indian Oil): 7588888824
- Bharat Gas: 1800224344
जो भी कंपनी का सिलेंडर आप इस्तेमाल करते हैं, उसका नंबर सेव करें।
WhatsApp पर सिलेंडर बुकिंग का प्रोसेस
- फोन में WhatsApp ओपन करें।
- अपने प्रोवाइडर के सेव किए गए नंबर पर “Hi” लिखकर भेजें।
- आपको तुरंत ऑटो-रिप्लाई मैसेज मिलेगा, जिसमें कई विकल्प होंगे।
- इनमें से “बुक सिलेंडर” या “Refill Booking” का विकल्प चुनें।
- इसके बाद अपनी कस्टमर आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
- जानकारी सबमिट करने के बाद आपकी बुकिंग कंफर्म हो जाएगी।
- तुरंत ही आपको कंफर्मेशन मैसेज मिल जाएगा।
WhatsApp से बुकिंग के फायदे
- कॉल न लगने या नेटवर्क समस्या से छुटकारा।
- सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत, मोबाइल रिचार्ज न होने पर भी काम चलता है।
- चैटिंग के अंदाज में कुछ ही क्लिक में बुकिंग पूरी हो जाती है।
- कंफर्मेशन मैसेज तुरंत मिल जाता है।
ये भी पढ़ें-बेटियों से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक के लिए बेस्ट पोस्ट ऑफिस स्कीम, टैक्स छूट के साथ बना देंगी लखपति!
कंपनियों ने WhatsApp बुकिंग सिस्टम ने LPG सिलेंडर बुक कराने की प्रक्रिया को और भी आसान और यूज़र-फ्रेंडली बना दिया है। अब आप कहीं से भी, कभी भी सिर्फ एक मैसेज भेजकर अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं।