Personal Loan Golden Rule: आज के इस आर्थिक दौर में लोगों को लोन की जरुरत कभी ना कभी तो पड़ ही जाती है, जिससे सबसे आसानी से मिलने वाला पर्सनल लोन है, हालांकि कई बार लोगों का खराब क्रेडिट स्कोर होने से एक बैंक से दूसरे बैंक के चक्कर लगाते रह जाते हैं और उन्हें लोन नहीं मिल पाता है। अगर आप चाहते हैं कि बैंक खुद आपको कॉल करके लोन ऑफर करे, तो इसके लिए कुछ गोल्डन रूल्स का पालन करना जरूरी है। आइए जानते हैं वो 5 अहम बातों के बारे में…
इसमें कोई दोराय नहीं है कि लोगों की सैलरी आने से पहले खत्म हो जाती है, जिससे इमरजेंसी के समय में आई पैसों की जरुरत से दर-दर भटकना पड़ता है। अगर आप इन नियमों का पालन करते हैं तो पर्सनल लोन पाना बेहद आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें-Business Idea 2025: सिर्फ ₹3 लाख में खोलें मोबाइल शोरूम, हर दिन होगी मोटी कमाई
सिबिल स्कोर बेहतर बनाए रखें
किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए सबसे जरूरी है आपका क्रेडिट स्कोर। अगर यह 750 से ऊपर है तो लोन मिलने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। कोशिश करें कि आपका स्कोर कभी भी नीचे न जाए। आप के चल रहे लोन की पेमेंट समय पर करें और ऐसी कोई गलती न करें जिससे आपका स्कोर खराब हो।
ईएमआई और बिल समय पर भरें
बैंक सबसे पहले आपकी पेमेंट हिस्ट्री चेक करता है। अगर आप अपनी ईएमआई और बाकी बिल समय पर भरते हैं, तो बैंक को भरोसा होता है कि आप लोन की रकम भी समय पर चुका देंगे। समय पर भुगतान करना आपके क्रेडिट स्कोर और बैंक की नजरों में आपकी साख दोनों को मजबूत बनाता है।
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो
अगर आप के पास में क्रेडिट कार्ड है तो इसका इस्तेमाल हमेशा सोच-समझकर करें। जिससे कार्ड की लिमिट का 30% से ज्यादा उपयोग नहीं करना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास 1 लाख रुपये की लिमिट है, तो 30 हजार रुपये से ज्यादा खर्च न करें। इससे बैंक को लगता है कि आप कर्ज पर निर्भर नहीं हैं और अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग सही तरीके से करते हैं। जिससे लोन मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।
बार-बार न करें ये काम
देखा जाता है कि कई लोग बार-बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते रहते हैं। इससे बैंक की ओर से हार्ड इन्क्वायरी होती है, जो आपके क्रेडिट स्कोर को नीचे चला जाता है। ऐसे में आप को जब तक बहुत जरूरी न हो, नए अकाउंट न खोलें।
ये भी पढ़ें-Axis Bank FD 2025: 5 लाख लगाने पर मिलेगा ₹1.93 लाख का पक्का मुनाफा, जानें पूरी डिटेल
क्रेडिट मिक्स पर दें ध्यान
अगर आपके पास होम लोन, पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे अलग-अलग तरह के अकाउंट हैं और आप उन्हें सही ढंग से मैनेज कर रहे हैं, तो यह आपके लिए पॉजिटिव पॉइंट है। यह बैंक को दिखाता है कि आप अलग-अलग तरह के लोन को जिम्मेदारी से हैंडल कर सकते हैं।