Business Idea. मोबाइल फोन लोगों के जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है। चाहे बात कॉलिंग की हो, ऑनलाइन पेमेंट, सोशल मीडिया, पढ़ाई या फिर बिजनेस की जैसे हर काम मोबाइल का इस्तेमाल हो रहा है। यही वजह है कि मोबाइल फोन और उससे जुड़ी एक्सेसरीज की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मोबाइल शोरूम खोलना एक शानदार विकल्प हो सकता है। अच्छी बात यह है कि इसे कम पूंजी के साथ भी शुरू किया जा सकता है।
इस खबर में आप को ऐसी जानकारी दे रहे हैं, जिससे मोबाइल शोरूम खोलना बहुत ही आसान हो जाएगा। जी हां अगर आप के पास में थोड़ा बहुत निवेश राशि है, तो यह बिजनेस बड़े काम का है। करीब 3 लाख रुपये की शुरुआती निवेश और सही प्लानिंग से आप छोटे स्तर पर शुरुआत कर सकते हैं
ये भी पढ़ें-3D Curved AMOLED डिस्प्ले वाला World’s Slimmest Smartphone इंडिया में हुआ लॉन्च
चुने भीड़-भाड़ वाली लोकेशन
मोबाइल शोरूम खोलने के लिए लोकेशन का चुनाव सबसे अहम कदम है। कोशिश करें कि आप के शहर या कस्बें में शोरूम ऐसी जगह हो जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा हो, जैसे कि बाजार, बस स्टैंड या भीड़-भाड़ वाली गली हो। क्योकि सही लोकेशन आपके बिजनेस की ग्रोथ को कई गुना बढ़ा सकती है, यहां पर ग्राहक आसानी से पहुंच पाते हैं।
कानून रजिस्ट्रेशन
शुरुआत करने से पहले बिजनेस को कानूनी पहचान देना जरूरी है, जिसके लिए जरुरी काम करवा सकते हैं। इसके साथ ही GST रजिस्ट्रेशन कराना भी अनिवार्य है। GST नंबर के बिना आप बड़े डिस्ट्रीब्यूटर से मोबाइल और एक्सेसरीज खरीद नहीं पाएंगे। ये आपके बिजनेस को टैक्स सिस्टम से जोड़ता है।
इसके बाद में डिस्ट्रीब्यूटर और फाइनेंस कोड हासिल करें। आपको मोबाइल ब्रांड्स के डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा और उनसे डिस्ट्रीब्यूटर कोड लेना होगा। यही कोड आपको आधिकारिक रूप से उनके प्रोडक्ट्स बेचने का अधिकार देता है। अगर आप EMI या फाइनेंस की सुविधा देना चाहते हैं, तो ब्रांड का फाइनेंस कोड लेना भी जरूरी होगा। इस समय लोग फाइनेंस पर फोन खरीदते हैं, जिससे आप के बिजनेस में ग्रोथ भी मिलती है।
शुरुआत में आप कुछ चुनिंदा ब्रांड्स और बेसिक एक्सेसरीज का ही स्टॉक रखें। जैसे-जैसे बिजनेस बढ़े, स्टॉक और कैश फ्लो को भी बढ़ाते रहें। ग्राहकों की पसंद और डिमांड को देखते हुए नए मॉडल्स, एक्सेसरीज को अपने पास में रखें।
ये भी पढ़ें-वर्क फ्रॉम होम करने वालों के लिए मिल सकती है बिजली और इंटरनेट, जानें पूरी जानकारी
बिजनेस को कैसे बढ़ाएं
अपने शोरूम को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप्स और लोकल पोस्टर का इस्तेमाल करें। फेस्टिवल ऑफर्स और डिस्काउंट ग्राहकों को बार-बार आपके शोरूम तक खींचकर लाएंगे। इसके अलावा ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार, सही प्राइस और भरोसेमंद सर्विस उन्हें लंबे समय तक जोड़कर रखती है।
आप को एक सर्विस टीम बनाना भी जरूरी है जो वारंटी क्लेम और रिपेयरिंग जैसी समस्याओं का समाधान कर सके। क्योंकि ग्राहक के अगर ऐसे काम नहीं होते हैं, तो बिजनेस पर असर पड़ने लगता है।