Financial planning. इस दौर में लोग कमाई तो कर लेते हैं, हालांकि सेविंग पर ध्यान नहीं देते है, जिससे आगे चल कर बैंक खाते में कोई बड़ी रकम जमा नहीं हो पाती है। जिससे कहा जाता है कि आज के समय में कमाई जितनी जरूरी है, उतनी ही जरूरी है समझदारी से पैसे बचाना। अगर आप हर महीने की इनकम को सिर्फ खर्च करने के बजाय स्मार्ट तरीके से मैनेज करेंगे तो न केवल आपका बजट हल्का होगा, बल्कि भविष्य के लिए बड़ी सेविंग कर पाएगें।
आप बचत की शुरुआत रोजमर्रा की छोटी-छोटी आदतों से कर सकते हैं, जिससे फिजूलखर्ची रोकना, डिस्काउंट का सही इस्तेमाल करना और बचत को ऑटोमैटिक बनाना। आइए जानते हैं ऐसे स्मार्ट सेविंग्स के टॉप 10 आसान फॉर्मूले जो फाइनेंशियल फ्यूचर को मजबूत कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें-क्या चेक बाउंस से गिर जाता है CIBIL Score? जानिए सच
सैलरी आने पर बनाएं बजट
हर महीने की कमाई आने पर आप को अपनी इनकम और खर्च का बजट तैयार करना सेविंग का पहला स्टेप है। कोशिश करें कि कम से कम 20% आय बचत में डालें और धीरे-धीरे इसे बढ़ाएं। इसके साथ ही अपनी सैलरी को दो अलग-अलग अकाउंट में रखें, एक खर्च के लिए और दूसरा सिर्फ सेविंग के लिए। चाहें तो इस सेविंग अकाउंट को किसी पत्नी या किसी भरोसेमंद व्यक्ति की निगरानी में रखें।
इन्वेस्टमेंट की आदत डालें
सिर्फ सेविंग काफी नहीं है, आपको हर महीने फिक्स अमाउंट इन्वेस्ट करना चाहिए। बैंक RD, NPS या लॉन्ग-टर्म इंश्योरेंस जैसे ऑप्शन इसमें मददगार हो सकते हैं। यहां पर की आप एसआईपी भी शुरु कर सकते हैं।
इन्वेस्टमेंट में डाइवर्सिटी रखें
आप कोशिस करें कि सारा पैसा एक जगह लगाने की गलती न करें। म्यूचुअल फंड, FD, PPF, LIC और बॉन्ड्स जैसे अलग-अलग ऑप्शंस चुनें, ताकि रिस्क कम हो और रिटर्न स्थिर रहे। आप को आगे चल कर परेशानी नहीं होगी।
बेवजह की खरीदारी रोकें
बेवजह की खरीदारी करने से आप की बैंक में पड़ी सेविंग को चुपचाप खा जाती है। जिससे आप को इससे सावधानी रखनी होगी।
कम करें क्रेडिट कार्ड खर्च
अगर आप सही तरीके से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया तो बड़ा फायदेमंद है, लेकिन जरूरत से ज्यादा खर्च परेशानी ला सकता है। बिल समय पर भरें और ब्याज से बचें।
ऑफर, कैशबैक और बोनस का सही उपयोग करें
अगर आप को ऑफर, कैशबैक और बोनस मिलता है, तो सही और उचित तरीके से खरीदारी और सेविंग में लगाएं।
ये भी पढ़ें-Volkswagen Virtus Price Drop After GST : जाने इस धाकड़ कार की नई कीमत, अब मात्र इतने में ले जाओ घर
सही चुने बैंक
बैंक चुनते समय ब्याज दर, लोन चार्ज, एटीएम शुल्क और ऑफर्स को जरूर देखें। सही बैंक लंबे समय में अच्छी सेविंग और सुविधा दोनों दे सकता है।
लाइफस्टाइल में बदलाव करें
बार-बार बाहर खाने या मूवी जाने की जगह घर पर खाना पकाएं या मनोरंजन करें। ये छोटे बदलाव आपकी सेविंग को कई गुना बढ़ा देंगे।
सेविंग पार्टनर बनाएं
दोस्त, परिवार या जीवनसाथी को अपनी सेविंग्स प्लान में शामिल करें। पार्टनर के साथ सेविंग करना आसान होता है और खर्चों पर कंट्रोल भी बढ़ता है।
जल्द से चुकाएं लोन
अगर आप के पास में पुराना कर्ज और लोन है, तो इस जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करें। क्योंकि EMI पर ब्याज देना बचत को रोकता है। हर महीने न्यूनतम से ज्यादा भुगतान करें।