Weather Update- 9 सितंबर को यूपी-बिहार में गर्मी का भयंकर प्रकोप, वही राजस्थान-गुजरात में झमाझम बारिश के साथ गरजेंगे बदल

Weather News- उत्तर और मध्य भारत में मॉंनसून की बारिश इस बार खूब मेहरबान रही है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बारिश ने इस बार जमकर कहर बरपाया है, जिस वजह से लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. पंजाब में आई भयानक बाढ़ की वजह से अब तक 39 लोगों की दुखद मौत हो चुकी है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान के पास बने गहरे दबाव की वजह से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी गुजरात में भारी बारिश हो सकती है.

अगले कुछ दिनों में यहाँ होगी ज़बरदस्त बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 8 से 10 सितंबर के दौरान, अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में 12 से 14 सितंबर को और नागालैंड और मणिपुर में 11 और 12 सितंबर को भारी से बहुत ज़्यादा बारिश होने की संभावना है. वहीं, ओडिशा में भी 11 और 12 सितंबर को ज़ोरदार बारिश की उम्मीद जताई गई है.

दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश का मौसम

दिल्ली-NCR में पिछले 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई ख़ास बदलाव नहीं देखा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को बारिश की कोई संभावना नहीं है, हालांकि कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. इसके बाद, 11 और 12 सितंबर को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.

उत्तर प्रदेश की बात करें, तो यहाँ पिछले कुछ दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने लोगों को गर्मी से कोई ख़ास राहत नहीं दी है. हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 11 सितंबर से प्रदेश में भारी बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है. इसकी शुरुआत तराई बेल्ट के ज़िलों से होगी और 12 और 13 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में, मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.

शहरअधिकतम तापमान (9 सितंबर)न्यूनतम तापमान (9 सितंबर)
दिल्ली35 °C25°C
मुंबई30°C24°C
कोलकाता34°C28°C
चेन्नई35°C26°C
लखनऊ35°C28°C
पटना35°C28°C
रांची32°C22°C
भोपाल30°C22°C
जयपुर32°C25°C
चंडीगढ़33°C24°C
श्रीनगर24°C16°C

बिहार, हरियाणा और पंजाब का मौसम

बिहार में पिछले कुछ दिनों से बारिश कम होने के कारण एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है. हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की बारिश ज़रूर हुई है, लेकिन इससे कोई ख़ास राहत नहीं मिली है. मौसम विभाग ने बताया है कि 8 से 13 सितंबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से भारी बारिश होने की उम्मीद है.

हरियाणा और पंजाब में मौसम का मिज़ाज कुछ अलग है. पंजाब में आई भीषण बाढ़ से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. यहाँ के लोगों को अभी भी बारिश से राहत नहीं मिल पाई है. पिछले 24 घंटों में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल पंजाब में दो-तीन दिनों तक बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.

वहीं, दिल्ली-NCR के क़रीब होने की वजह से हरियाणा में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. यह जानकारी मौसम विभाग द्वारा दी गई है और समय के साथ इसमें बदलाव हो सकता है. तो, अपने शहर के मौसम की जानकारी के लिए मौसम विभाग की ताज़ा अपडेट्स ज़रूर देखें.

Leave a Comment