MPESB Vacancy 2025: ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 भर्ती में 339 पद, आवेदन करें ऑनलाइन – सैलरी 1.77 लाख तक

MPESB Vacancy 2025: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने उम्मीदवारों के लिए बड़ी भर्ती निकाली है। ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 के तहत कुल 339 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि

उम्मीदवारों के पास आवेदन फॉर्म भरने के बाद सुधार करने का भी मौका रहेगा। यह सुविधा 9 सितंबर 2025 से 28 सितंबर 2025 तक उपलब्ध होगी। इस दौरान उम्मीदवार अपनी गलती को सही कर पाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे जिनकी योग्यता निर्धारित मानकों के अनुसार होगी।

MPESB Vacancy 2025 आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

job

MPESB Vacancy 2025 वेतन

इस भर्ती के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी मिलेगी। वेतनमान 19,500 रुपए से लेकर 1,77,000 रुपए प्रतिमाह तक निर्धारित है। यह सैलरी उम्मीदवारों के पद और ग्रेड के अनुसार दी जाएगी।

MPESB Vacancy 2025 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी और प्रदर्शन के अनुसार मेरिट तैयार की जाएगी।

परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती परीक्षा में कुल 200 अंकों का एक प्रश्नपत्र होगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे रखी गई है। प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, रीजनिंग, विज्ञान और कंप्यूटर नॉलेज जैसे विषय शामिल होंगे। इसके अलावा संबंधित विषय से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

MPESB Vacancy 2025 आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और विकलांग उम्मीदवारों को 250 रुपए शुल्क देना होगा।

MPESB Vacancy 2025 ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं। वहां रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें। आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सब्मिट करें। अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें।

Leave a Comment