ITR Refund: लोगों को ITR भरने के बाद में सबसे ज्यादा ITR Refund मिलने का इंतजार करना होता है। जिसकी कई बार आयकर दाता परेशानी हो जाते है, तो वही सोशल मीडिया पर एक ऐसा दावा किया जा रहा है, जिसके बाद में आयकर विभाग पर सवाल उठने लगे है। एक यूजर ने दावा किया कि उसका रिफंड 10 घंटे में आ गया। ध्यान देने वाली बात तो यह है कि इनकम टैक्स विभाग ने इसे स्वीकार किया लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर दावे का समर्थन और विरोध दोनों कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-Tata Safari Adventure X Variant: नई कीमत लिस्ट के साथ, अब प्रीमियम फीचर्स कम कीमत में
दरअसल आप को बता दें कि डॉ किरण जाधव नाम के यूजर ने बताया कि उसने शाम 5 बजे ITR फाइल किया। रात 8 बजे उसका रिटर्न प्रोसेस हो गया और रात 2:30 बजे तक रिफंड सीधे अकाउंट में क्रेडिट हो गया। जिससे इस यूजर इसे क्यिक प्रोसेस को नए भारत की ताकत बताया जहां टेक्नोलॉजी और ट्रांसपेरेंसी से गवर्नेंस बदल रही है।
खास बात तो यह हुई की यूजर के इस पोस्ट पर इनकम टैक्स विभाग ने भी जवाब दिया। आयर विभाग ने लिखा, “Glad to hear that. Thank you for the acknowledgement.” यानी विभाग ने इसे स्वीकारते हुए खुशी जताई, तो वही यहां से लोगों की शक और सवालों की लिस्ट शुरु हो गई।
तो वही इसके बाद सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म पर एक यूजन ने लिखा की “फाइल किया और 10 घंटे से भी कम में रिफंड मिल गया? बेहतरीन! लेकिन सोच रहा हूं, क्या ये स्पीड हर इनकम ग्रुप और हर जगह पर एक जैसी है?”
दूसरे ने लिखा, “ये एल्गोरिदम क्या सिर्फ सरकार या पार्टी वालों के लिए ही फटाफट काम करता है? मुझे तो 3 महीने से ज्यादा हो गए, अब तक रिफंड नहीं आया। न मेरे लिए और न ही मेरे पापा के लिए कभी एक महीने से पहले रिफंड आया है।”
रिफंड कितने समय में मिलता है?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, आयकर विभाग ने प्रक्रिया में ऑटोमेशन और सुधार के जरिए रिफंड जारी करने का औसत समय घटाकर 10 दिन कर दिया है।
ये भी पढ़ें-47 हजार में TVS Apache RTR – मस्त लुक और कम खर्च में हाई माइलेज
इन वजह से हो सकती है रिफंड में देरी
अगर आप ने अपना आईटीआर दाखिल कर दिया है, जिससे रिफंड मिलने के देऱी की कई वजह हो सकती है, जिससे यूजर का सिर्फ ITR फाइल करना पर्याप्त नहीं है। जब तक ई-वेरिफिकेशन नहीं होगा, प्रोसेस शुरू ही नहीं होगा।
अगर आप का पैन और आधार लिंक नहीं हैं, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सिस्टम ITR को प्रोसेस होने से रोक सकता है। इसके अवाला फॉर्म 26AS में दिखाए गए टैक्स और ITR में दर्ज आंकड़ों में अंतर है, तो केस स्क्रूटनी में जा सकता है। गलत अकाउंट नंबर या IFSC कोड से ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है।