नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान का एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला बस दस्तक देने वाला है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मैच क्रिकेट फैन्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा। दोनों टीमें ग्रुप स्टेज के इस मुकाबले की तैयारी में जुटी हुई हैं।
लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल, जिन्होंने प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपने फिटनेस लेवल और फुर्ती से सबको हैरान कर दिया।
शुभमन गिल की फुर्ती पर सबकी नजर
प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें गिल चीते जैसी तेजी से डाइव लगाते और बेहतरीन फिल्डिंग करते नजर आ रहे हैं। उनकी स्पीड और फिटनेस को देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाए। सिर्फ गिल ही नहीं, बल्कि हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह भी जमकर पसीना बहाते हुए दिखे। इनकी चुस्ती और शानदार कैचिंग से साफ है कि टीम इंडिया मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है।
पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं
पाकिस्तान टीम इस वक्त बैकफुट पर नजर आ रही है। बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने उनकी बल्लेबाजी को कमजोर कर दिया है। यही वजह है कि कई दिग्गज क्रिकेटर पहले ही पाकिस्तान को कमजोर और भारत को जीत का प्रबल दावेदार बता रहे हैं।
पाकिस्तान में भी बढ़ रहा डर
पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर, मिस्बाह-उल-हक और शोएब मलिक तक मान चुके हैं कि मौजूदा फॉर्म में टीम इंडिया को हराना बेहद मुश्किल है। वहीं भारत की दमदार तैयारी और फिटनेस लेवल को देखकर यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।
एशिया कप 2025 – टीम इंडिया और पाकिस्तान की स्क्वॉड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम।