TVS Phoenix 125 : जैसे की आप सभी को पता ही होगा की आजकल नई बाइक लेना थोड़ा महंगा सौदा हो गया है। अगर आपके पास बजट कम है लेकिन रोज़ाना ऑफिस जाना हो, कॉलेज जाना हो या फिर छोटे-छोटे काम के लिए एक मस्त माइलेज वाली गाड़ी खरीदना चाहते है, तो सेकेंड हैंड बाइक लेना सबसे सही रहता है। इसमें पैसा भी बचता है और काम भी बढ़िया हो जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं TVS Phoenix 125 के बारे में, जो इस समय सेकेंड हैंड मार्केट में अच्छी हालत में मिल रही है। आइये जानते है इस धांसू बाइक के बारे में डिटेल्स ।
कहां मिल रही है ये बाइक?
अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो, ये बाइक आपको मिल रही है क्विकर वेबसाइट पर। क्विकर एक भरोसेमंद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां ढेर सारी सेकेंड हैंड गाड़ियां बिकती हैं। यहां पर बाइक की डिटेल साफ-साफ लिखी होती है – जैसे कौन सा मॉडल है, कितना चला है और कितने की मिल रही है। Phoenix 125 की बात करें तो यह 2015 का मॉडल है और अब तक सिर्फ 27,000 Km चली है। मतलब बाइक अभी भी दमदार हालत में है।
Honda Aviator खरीदें सिर्फ ₹27k में – धांसू माइलेज और क्लासी लुक
इंजन और माइलेज
अब बात करें इंजन की तो TVS Phoenix 125 में आपको 124.53cc का इंजन मिलता है। इसका इंजन काफी स्मूद चलता है और पिकअप भी अच्छा है। अगर माइलेज की बात करें तो ये बाइक आपको आराम से 55 से 60 Km/L तक का माइलेज दे देती है। यानि की आपको बार बार पेट्रोल पंप जाके तेल भरवाना नहीं पड़ेगा, और आप आसानी से अपना लम्बा सफर पूरा कर सकते है ।
कीमत
कीमत की बात करें तो जब ये बाइक 2015 में नई आई थी, तब इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 58,000 से 62,000 रुपये तक थी। लेकिन आज यही बाइक Droom पर सिर्फ 34,000 रुपये में मिल रही है। और सबसे बड़ी बात – बाइक सिर्फ 27,000 Km ही चली है, तो डील वाकई किफायती है। तो दोस्तों बिना देरी किये आप इस धांसू बाइक को खरीद के घर में खड़ा कर सकते है, और अच्छा खासा पैसा बचा सकते है ।
Royal Enfield Classic 350 सेकेंड हैंड खरीदें मात्र ₹78,000 में – जानिए फीचर्स और माइलेज