आधार कार्ड आज हर भारतीय नागरिक के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर बैंक खाता खुलवाने, पासपोर्ट बनवाने, बच्चों के एडमिशन या फिर पैन और आधार लिंक कराने तक हर जगह इसकी जरूरत होती है। ऐसे में यदि आधार कार्ड पर नाम की स्पेलिंग गलत लिखी हो तो यह बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। अच्छी बात यह है कि अब आप इस गलती को घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही ऑनलाइन सुधार सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- अब एक ही ऐप से रिजर्वेशन से प्लेटफॉर्म टिकट तक करें बुक, जानें क्या है RailOne App
Aadhaar Card में ऐसे आसानी से ठीक करें नाम
नाम की गलती को सुधारने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा। वहां My Aadhaar सेक्शन में Update Aadhaar का विकल्प चुनें। इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें। मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालकर लॉग-इन करें। अब Update Demographics Data के विकल्प पर क्लिक करें और यहां से नाम चुनें। सही स्पेलिंग को ध्यान से टाइप करें और सबमिट करने से पहले दोबारा जांच लें।
दस्तावेज अपलोड करना जरूरी
नाम बदलने या सुधारने के लिए पहचान प्रमाण जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट जैसे वैध दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। इसके बाद रिक्वेस्ट सबमिट करते ही आपको एक SRN यानी सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा। इस नंबर की मदद से आप अपने अपडेट की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- भारत में क्यों बढ़ रहा है मिनी रिटायरमेंट का ट्रेंड, जानें आखिर क्या है ये?
कितनी बार बदल सकते हैं नाम
UIDAI के नियमों के अनुसार, जीवनकाल में केवल दो बार ही नाम में बदलाव किया जा सकता है। इसका मतलब है कि नाम सुधारते समय यदि कोई गलती रह जाती है तो दोबारा सुधार की सीमित ही संभावना रहती है। इसलिए बदलाव करने से पहले स्पेलिंग को ध्यानपूर्वक जांचना बेहद जरूरी है।