अब एक ही ऐप से रिजर्वेशन से प्लेटफॉर्म टिकट तक करें बुक, जानें क्या है RailOne App

भारतीय रेलवे ने हाल ही में RailOne नामक ऑल-इन-वन सुपर ऐप लॉन्च किया है। इसे खासतौर पर यात्रियों की टिकटिंग जरूरतों को आसान बनाने के लिए तैयार किया गया है। इस ऐप के जरिए 9 अलग-अलग सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। रिजर्वेशन टिकट, जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास जैसी सुविधाएं अब एक ही ऐप पर उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें- भारत में क्यों बढ़ रहा है मिनी रिटायरमेंट का ट्रेंड, जानें आखिर क्या है ये?

RailOne ऐप से रिजर्वेशन टिकट कैसे बुक करें?

RailOne पर रिजर्वेशन टिकट बुक करने के लिए यात्री अपने IRCTC अकाउंट को लिंक कर सकते हैं या नया अकाउंट बना सकते हैं। लॉगइन करने के बाद होम स्क्रीन पर उपलब्ध Search Train ऑप्शन चुनना होता है। इसके बाद From और To स्टेशन डालकर ट्रेन की लिस्ट देखी जा सकती है। यात्री अपनी पसंद की ट्रेन और क्लास चुनने के बाद पैसेंजर की डिटेल्स भरकर पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट सफल होते ही टिकट कन्फर्म हो जाता है और ऐप पर उपलब्ध हो जाता है।

अनरिजर्व्ड टिकट बुकिंग की सुविधा

जनरल या अनरिजर्व्ड टिकट बुक करने के लिए Journey Planner में Unreserved सेक्शन का चुनाव करना होगा। यहां से From और To स्टेशन भरकर ट्रेन और यात्री संख्या चुन सकते हैं। पेमेंट पूरा होने पर टिकट My Tickets सेक्शन में दिखाई देगा। GPS ऑन करने पर ऐप लोकेशन को भी ऑटोमैटिकली डिटेक्ट कर सकता है।

इसे भी पढ़ें- PPF Scheme: Post Office की इस स्कीम में सालाना 50000 रुपये निवेश करने पर 15 साल में कितना मिलेगा, देखें कैलकुलेशन

प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना अब आसान

RailOne ऐप से प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक किए जा सकते हैं। Journey Planner में Platform Ticket ऑप्शन चुनकर संबंधित स्टेशन और यात्रियों की संख्या दर्ज करनी होती है। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करने पर प्लेटफॉर्म टिकट तुरंत कन्फर्म हो जाएगा। टिकट ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है या ईमेल व व्हाट्सएप पर भेजा जा सकता है।

Leave a Comment