SIP Calculator: आज के समय हर कोई करोड़पति बनना चाहता है इसके लिए तरह-तरह स्कीम में निवेश करते हैं, लेकिन निवेश पर अच्छा खासा रिटर्न नहीं मिल पाता है। हम इस लेख में ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर निवेश पर तगड़ा रिटर्न मिलेगा। यहां पर आप कम से कम रकम पर निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसके साथ शानदार रिटर्न भी मिलेगा।
दरअसल हम बात कर रहे हैं SIP के बारे में, यहां पर आप 100 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। लॉन्ग टर्म के निवेश करते हैं तो अच्छा खास रिटर्न मिलेगा। इसके लिए आपको रेगुलर और स्मॉल निवेश होता है, अगर आप 10 साल तक हर महीने केवल 100 रुपए से निवेश की शुरुआत करते हैं तो आपके पास कितना पैसा जमा हो जाएगा। चलिए इसकी कैलकुलेशन के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें: Village Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें यह 5 आसान बिजनेस, लाखों रुपये बैठे-बैठे कमाओगे
कैसे बढ़ता है निवेश किया गया पैसा
अगर आप एसआईपी में हर महीने रेगुलर निवेश कर रहे हैं तो इसमें आप हर महीने तय रकम किसी म्यूचुअल फंड में लगाते हैं। धीरे-धीरे निवेश की रकम बढ़ती जाी है और कंपाउंड इंटरेस्ट भी मिलता जाता है जिससे तगड़ा फंड तैयार हो जाता है।
मान लें, अगर आप हर महीने 100 रुपए की SIP 10 साल के लिए कराते हैं तो सालाना कुल निवेश 12000 रुपए हो जाएगा। वहीं इसमें औसत रिटर्न 12 फीसदी मिलता है तो 10 साल के बाद तकरीबन 23500 रुपए हो जाएगी। इसका अर्थ है कि आपका निवेश दो गुना से भी ज्यादा हो जाएगा। अगर रिटर्न 10 फीसदी रहता है तो फंड 19300 रुपए होगा। अगर रिटर्न 14 फीसदी है तो कुल 25700 रुपए का रिटर्न मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Mahindra Thar Roxx अब ओर भी अधिक प्रीमियम फीचर्स ओर पॉवर के साथ करेंगी धमाल
जितना निवेश, उतना होगा फायदा
यहां पर समझने वाली बात ये है कि निवेश जितने समय के लिए होगा, कंपाउंडिग इंटरेस्ट भी बढ़ता जाएगा। अगर आप 100 रुपए से निवेश की शुरुआत करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे इसको बढ़ा सकते हैं आप 500 या 1000 रुपए मंथली जमा कर सकते हैं। इसी पैसों से 10 से 15 साल में लाखों का फंड तैयार हो सकता है।
बता दें एसआईपी में निवेश पर मार्केट रिस्क रहता है लेकिन लॉन्ग टर्म में ये रिस्क कम हो जाता है। इसके साथ ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है। 100 रुपए से छोटी सी शुरुआत आपको सेविंग की आदत सिखा देती है और लॉन्ग टर्म में अच्छा खासा फंड तैयार हो सकता है। इसमें निवेश से कुछ नहीं होता है सारी अहमियत निवेश और समय पर है। इसके साथ में कंपाउंड इंटरेस्ट का जादू भी है।