Village Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें यह 5 आसान बिजनेस, लाखों रुपये बैठे-बैठे कमाओगे

Village Business Ideas: लोगों का मानना है कि गांव इ रहकर पैसा नहीं कमाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। कुछ ऐसे बिजनेस हैं, जिन्हें अगर पूरी प्लानिंग और मेहनत से किया जाए तो गांव में भी लखपति बना जा सकता है।

यहां हम आपको 5 ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में बताने जा रहे हैं,जिन्हें गांव में कम पैसों के साथ शुरू किया जा सकता है। ये बिजनेस गांव की जरूरतों को  पूरा करेंगे, जिससे फायदा होगा।

इसे भी पढ़ें- Trump Tariffs on India:  भारत ने ट्रंप टैरिफ का निकाला तोड़, अब 31 दिसंबर तक फ्री में मंगवा सकेंगे कपास

1- सिलाई का बिजनेस

Village Business Idea

गांव के लोग ज्यादातर दूर जाकर कपड़े सिलवाते हैं। ऐसे में आप एक सिलाई मशीन लेकर घर से काम शुरू कर सकते हैं। सिलाई मशीन लेकर महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी काम शुरू कर सकते हैं। गांवों में लोग त्यौहारों या शादी-विवाह में नए कपड़े सिलवाते हैं। इसके आलावा ब्लाउज, कुर्ते, बच्चों के कपड़े या स्कूल यूनिफॉर्म सिल सकते हैं। एक सिलाई मशीन करीब 10-15 हजार रुपये में खरीद कर काम शुरू कर सकते हैं और महीने का 20 से 30 हजार रुपये कमा सकते हैं। अगर काम बढ़ने लगे तो आप और भी सिलाई मशीन लेकर कारीगर भी रख सकते हैं।

2- दूध का बिजनेस

अगर आप गांव में रहते हैं और आपके पास में गाय या भैंस हैं तो यह बिजनेस सबसे बढ़िया है। दरअसल आज के समय शहरों में दूध की डिमांड काफी ज्यादा रहती है। इस काम को शुरू करने में ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती है। आप गांव में दूध इक्क्ठा करके पास के शहरों या कस्बों में दूध बेच सकते हैं। यही नहीं आप घर-घर जाकर दूध पहुंचा सकते हैं। इस बिजनेस आप रोजाना 500-1000 रुपये की कमाई कर सकते हैं।

3- टेंट और सजावट का बिजनेस

गांवों शादी, जन्मदिन या धर्मिक कामों के लिए टेंट और सजावट की जरूरत होती है। ऐसे में टेंट, कुर्सियां, लाइट्स और फूलों की सजावट का बिजनेस शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आप शुरुआत में थोड़ा सा सामान लेकर बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आप एक कार्यक्रम में टेंट और सजावट का काम करके लगभग 10-15 हजार रुपये कमा सकते हैं। त्योहारों और शादी के सीजन में तो अच्छी कमाई होगी।

4- ट्रैक्टर किराए पर देने का बिजनेस

गांव में ज्यादातर खेती होती है और ऐसे में वहां पर ट्रैक्टर को किराए पर देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप ट्रैक्टर को किराए पर दिन का 1000 से 2000 रुपये कमा सकते हैं। वैसे अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो लोन देकर ट्रैक्टर खरीद सकते हैं। आप इस बिजनेस से काफी समय तक कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ तहलका मचाने को तैयार टीम इंडिया के 5 शेर, बदल सकते हैं मैच का नतीजा

5- खेती का सामान बेचने का बिजनेस

Village Business Idea

गांव में खेती करने के लिए खाद, बीज और कीटनाशक आदि की जरूरत पड़ती है। आप गांव में दुकान खोलकर सामान बेच सकते हैं। इसके लिए आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी मिल सकती है। इस बिजनेस को 20-30 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं और हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, इन बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती है। इसके आलावा शहर भी जानें की जरूरत नहीं होती है। आप गांव में रहकर वहां की जरूरत समझकर मेहनत करें। आप अच्छी खासी कमाई करेंगे।

Leave a Comment