Post Office RD Scheme: आज के समय ज्यादातर लोग अपना और अपने परिवार के भविष्य को सिक्योर करने के लिए निवेश करता है। ऐसे में अगर आप भी निवेश करने के बारे में विचार बना रहे हैं तो ये आपके लिए निवेश करने का शानदार मौका है। दरअसल पोस्ट ऑफिस के जरिए कई सारी सरकारी स्कीम को संचालित किया जा रहा है। इसमें निवेश करके छोटी सी सेविंग पर बड़ा फंड जमा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया जाता हैं, जिसके बाद तगड़ा फंड जमा हो जाता है। बता दें अगर आप हर रोज 222 रुपए की सेविंग करके स्कीम में इनवेस्ट करते हैं तो आप लखपति बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra 5G: 12GB RAM, 512GB स्टोरेज, 144Hz AMOLED और 125W फास्ट चार्जिंग
जानें पोस्ट ऑफिस स्कीम की डिटेल
दरअसल हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम के बारे में, ये स्कीम निवेशकों को शानदार ऑप्शन देती है। इस स्कीम में मात्र 222 रुपए का निवेश करके 11 लाख का फंड जमा कर सकते हैं। ये स्कीम पूरी तरह से सेफ है इसके साथ में गारंटीड रिटर्न भी मिलता है।
बता दें पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवे करने के लिए मोटी रकम की जरूरत नहीं होती है। आप इस स्कीम में 100 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम को सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम में बनेगें लाखों रुपए
जानकारी के लिए बता दें पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम छोटे निवेशकों के लिए बेस्ट ऑप्शन मानी जाती है। अगर आप हर रोज 222 रुपए की सेविंग करते हैं तो मंथली 6660 रुपए हो जाएंगे। इसी प्रकार 5 साल की सेविंग करके 3 लाख 99 हजार 600 रुपए का निवेश हो जाता है। निवेश की गई रकम पर पोस्ट ऑफिस 6.7 फीसदी की दर से ब्याज देती है। इसके साथ तिमाही कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है। 5 साल के बाद तकरीबन 4.5 लाख रुपए का रिटर्न मिलेगा। ये पैसा पूरी तरह से सेफ रहता है।
इसे भी पढ़ें: कार खरीदने का सुनहरा मौका, GST कम होने से इनोवा की कीमत हुई सस्ती, अब होगी 1.80 लाख रुपये की बचत
पोस्ट ऑफिस आरडी में कैसे बनेगा 11 लाख का फंड
जानकारी के लिए बता दें अगर आप हर रोज 222 रुपए का निवेश करते हैं यानि कि मंथली 6660 रुपए का निवेश हो जाता है। इस हिसाब से सालाना 79 हजार 920 रुपए का निवेश हो जाएगा। इस हिसाब से 5 साल तक निवे करने पर कुल 3 लाख 99 हजार 600 रुपए का निवेश हो जाएगा। इसमें ब्याज को ऐड करते हैं तो 4 लाख 75 हजार 297 रुपए का फंड बनेगा। इस हिसाब से 10 साल के निवेश पर कुल 7 लाख 99 हजार 200 रुपए का फंड जमा हो जाएगा। इसके बाद मैच्योरिटी पर तकरीबन 11 लाआख 37 हजार 891 रुपए प्राप्त होंगे।