Tata Punch VS Nissan Magnite : जाने दोनों में से किस्मे है ज्यादा दम और कौन देगा ज्यादा परफॉरमेंस

Tata Punch VS Nissan Magnite : भारतीय बाजार की दो बेस्ट एसयूवी टाइप कार जो कि मार्केट में अपने धांसू लुक के वजह से बहुत ज्यादा प्फेमस है, वही बात की जाए तो टाटा पंच और निसान मैग्नेट में हमेशा से रिवॉलरी रहती है कि कौन ज्यादा बेहतर है, वही बात करी जाए तो टाटा पंच और निसान मैग्नेट यह दोनों ही एक सस्ते बजट में आने वाली कार है और मार्केट में इन दोनों कार के यूजर बढ़ते जा रहे है, तो चलिए इस कार के बारे में जानकारी जाट हैं दोनों में से कौन सी कार ज्यादा धांसू है। आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है। 

Engine powers 

वही बात करी जाए तो यह दोनों कार अपने दमदार इंजन से लोगों को लुभाती आई है, इसमें आपको शानदार फीचर की सुविधा देखने को मिल जाते है, Tata Punch में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 86PS की पावर और 113Nm टॉर्क देता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स ऑप्शन सुविधा आपको मिलती है। दूसरी तरफ Nissan Magnite में 1.0 लीटर का इंजन आता है जो दो ऑप्शन में मिलता है – नॉर्मल इंजन 72PS पावर देता है और टर्बो इंजन 100PS पावर और 160Nm टॉर्क तक देता है। वही इसमें भी मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन हैं, जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में पंच से थोड़ा ज्यादा पावरफुल बनाते हैं।

फीचर्स की बात करें तो Tata Punch में बड़ा 366 लीटर का बूट स्पेस, अच्छा हेडरूम और Tata की iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है। इसमें एब्स EBD, ISOFIX और डुअल एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। निसान मैग्नेट M में 205mm का ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, 6 एयरबैग का ऑप्शन, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। वही निसान की यह कार को भी एसयूवी वाला लुक कंपनी द्वारा प्रोवाइड किया गया है, जिसके वजह से यह मार्केट में चर्चा में रहती है। 

इन दोनों गाड़ियों की कीमत की बात करें तो वैसे तो इन दोनों गाड़ियों की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है यह एक ही समान है।  वही टाटा पंच की कीमत करीब 6 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं Nissan Magnite भी लगभग 6 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। हालांकि अगर आप टर्बो इंजन या CVT वैरिएंट चुनते हैं तो मैग्नेट थोड़ी महंगी पड़ सकती है। अगर आपको ज्यादा पावर और फीचर्स चाहिए तो मैग्नेट बेहतर है, और अगर आपको मजबूत बिल्ड क्वालिटी और बड़ा बूट स्पेस चाहिए तो पंच अच्छा विकल्प है।

Leave a Comment