नई दिल्ली: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद किया जाएगा। इस मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों ने ऐसा तूफानी प्रदर्शन किया कि साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए मैदान किसी बुरे सपने जैसा साबित हुआ। रिकॉर्ड्स टूटे, नए बने और साथ ही अफ्रीका की टीम के नाम एक ऐसा शर्मनाक कीर्तिमान जुड़ गया जिसे शायद ही कोई टीम अपने नाम देखना चाहे।
इंग्लैंड का विस्फोटक बल्लेबाजी प्रदर्शन
इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारने के बावजूद बल्लेबाजी करते हुए ऐसा खेल दिखाया जिसे देख फैन्स भी दंग रह गए। उन्होंने सिर्फ 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 304 रन ठोक डाले, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में सबसे बड़े स्कोर में से एक है। इस पारी की नींव रखी फिल सॉल्ट और जोस बटलर ने।
फिल सॉल्ट ने धुआंधार 141* रन बनाए और आख़िर तक नाबाद लौटे। उनकी पारी में चौकों और छक्कों की आतिशबाज़ी देखने को मिली। जोस बटलर ने महज 30 गेंदों पर 83 रन कूट डाले। उनका स्ट्राइक रेट 270 के पार चला गया, जो इस फॉर्मेट की तेज़ी को और खतरनाक बना देता है। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर केवल 7.5 ओवर में 126 रन जोड़ दिए, जिससे अफ्रीकी गेंदबाज पूरी तरह दबाव में आ गए।
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की हालत पतली
इंग्लैंड के बल्लेबाजों की आंधी में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज पूरी तरह बिखर गए। सबसे खराब हाल कगिसो रबाडा का रहा। कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 70 रन लुटाए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। ये प्रदर्शन उन्हें साउथ अफ्रीका की तरफ से टी20 इंटरनेशनल इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाला गेंदबाज बना देता है। लिजाद विलियम्स ने 62 रन दिए। मार्को यान्सन ने भी 60 रन खर्च किए।
इस तरह, पहली बार टी20 इतिहास में किसी टीम के तीन गेंदबाजों ने एक ही मैच में 60+ रन लुटाए। यह आंकड़ा गेंदबाजी के लिहाज से किसी भी टीम के लिए बेहद शर्मनाक माना जाता है।
रबाडा का नाम अनचाहे रिकॉर्ड में दर्ज
रबाडा का यह प्रदर्शन क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया। उनसे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड काइल एबट के नाम था, जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 68 रन दिए थे। अब रबाडा उनसे भी आगे निकल गए हैं। वहीं, इंटरनेशनल टी20 इतिहास में यह प्रदर्शन सबसे ज्यादा रन देने की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवां स्थान रखता है।
क्यों खास है यह मुकाबला?
पहली बार टी20 क्रिकेट में किसी टीम ने 300 रन का आंकड़ा पार किया। एक ही टीम के तीन गेंदबाजों ने 60+ रन दिए। फिल सॉल्ट की नाबाद 141 रनों की पारी टी20 इंटरनेशनल की सबसे बेहतरीन पारियों में गिनी जाएगी। जोस बटलर की पारी ने मैच का टोन सेट कर दिया और शुरुआती ओवरों से ही अफ्रीकी टीम पर दबाव बना दिया।
यह मैच इस बात का जीता-जागता सबूत है कि टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का दबदबा कितना बड़ा है। इंग्लैंड की टीम ने अपने आक्रामक अंदाज से ना केवल मुकाबला अपने नाम किया बल्कि साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर उनकी रणनीति कहां चूक गई।