Tata Harrier ev VS VinFast VF7. भारतीय बाजार में आप को एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारों खरीदने के लिए मिल जाएगी, तो वही हर महीने भी ऐसे कई नई कंपनी हैं, जो अपने गाड़ियों को लॉन्च ग्राहकों के लिए लॉन्च कर रही है। अब वियतनामी कंपनी VinFast ने भारतीय बाजार में कदम रखा है कंपनी ने VF6 और VF7। इनमें VF7 को कंपनी ने फ्लैगशिप मॉडल उतार कर मार्केट में खलबली मचा दी है, इस ईवी का मुकाबला Tata Harrier.ev से है, जिससे यहां पर इन दोनों कारों में कौन सी आप के लिए बेहतर हो सकती है। कंपयेर जानकारी दे रहे हैं।
भारतीय बाजार का ईवी सेगमेंट लगातार गर्म हो रहा है। अब सिर्फ कॉम्पैक्ट EV ही नहीं, बल्कि प्रीमियम और लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV भी खरीदारों को लुभा रही हैं। जिससे आइए जानते हैं Tata Harrier ev VS VinFast VF7 में कौन है आप के लिए परफैक्ट कार।
ये भी पढ़ें-Sony Xperia 1 VI: 16GB RAM, 512GB स्टोरेज और 4K HDR डिस्प्ले, प्रोफेशनल फोटो के लिए!
Tata Harrier ev VS VinFast VF7 में पावर
दरअसल हाल ही में लॉन्च हुई इस VinFast VF7 के टॉप-एंड Sky वेरिएंट ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सेटअप मिलता है कंपनी ने इसमें डुअल-मोटर तकनीक दी गई है जो 348 hp पावर और 500 Nm टॉर्क जनरेट करता है।ट
इस ईवी को 70.8 kWh बैटरी एक बार चार्ज करने पर लगभग 510 किमी की रेंज देती है। कंपनी दावा करती है कि यह SUV 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 5.8 सेकंड में पकड़ लेती है।
Vinfast VF7 vs Tata Harrier EV में फीचर्स
जहां तक फीचर्स की बात हैं, तो VinFast VF7 में 12.9-इंच टचस्क्रीन, पैनोरामिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS, वायरलेस चार्जिंग और वेगन-लेदर सीट्स और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके साथ ही Tata Harrier EV को भी कई बेहतरीन प्रीमियम फीचर्स मिलते है, जिसमें 14.5-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, JBL ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरीफायर और OTA अपडेट्स और V2L और V2V चार्जिंग फीचर्स दिए जाते हैं। खास बात तो यह है कि इस ईवी को Bharat NCAP क्रैश में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
ये भी पढ़ें-Vivo V60 5G: 6500mAh बैटरी और Google Gemini AI फीचर्स, 90W फास्ट चार्जिंग के साथ बस इस कीमत पर!
Vinfast VF7 vs Tata Harrier EV कीमत
कीमत के मामले में VinFast VF7 का टॉप Sky Infinity वेरिएंट 25.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है। वहीं, Tata Harrier.ev Empowered QWD 75 वेरिएंट की कीमत 28.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जिससे VinFast VF7 थोड़ा सस्ता पड़ता है। तो वही Harrier.ev फीचर्स और बैटरी रेंज में VF7 से ज्यादा मिल रहे है।