Dream11 Unicorn Status 2025. हाल ही में सरकार के द्वारा देश में लाए गए महत्वपूर्ण कानून के तहत ऑनलाइन मनी गेम्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। तो वही ऐसे कई ऐप है जो इस सेक्टर में यूनिकॉर्न बने हुए थे। जो बंद हो गए हैं और इन कंपनियों के ऐप का वजूद मार्केट से खत्म हो गया है। ध्यान देने वाली बात है कि देश में कई रियल मनी गेमिंग स्टार्टअप यूनिकॉर्न बनी हुई थी यानी कि एक अरब डॉलर से अधिक का मूल्यांकन था। जो अब इन्होंने खो दिया है।
दरअसल आप को बता दें कि हाल ही में सामने आई ASK प्राइवेट वेल्थ हुरुन इंडिया यूनिकॉर्न एंड फ्यूचर यूनिकॉर्न रिपोर्ट में बताया गया है कि यह कंपनियां यूनिकॉर्न लिस्ट से बाहर हो गई है। जोकि इन कंपनियों के लिए बड़ा झटका सा है, हालांकि यह कंपनी किसी दुसरे सेक्टर में बिजनेस कर रही है।
ये भी पढ़ें-Most Powerful Budget Cars Under 10 Lakh: बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ माइलेज ओर फीचर्स भी
ऑनलाइन मनी गेम्स को लगा बड़ा झटका
ध्यान देने वाली बात को यह है कि हाल ही में संसद द्वारा पारित नए कानून कानून के तहत सभी प्रकार के ऑनलाइन मनी गेम्स पर प्रतिबंध लग गया है, तो वही ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश में चल रहे कई मनी गेम्स के विज्ञापनों पर रोक लगाृ गई।
खास बात को यह है कि कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों को इन कंपनियों से जुड़े लेनदेन करने से मना किया गया है। इन सख्त नियमों के कारण इन कंपनियों के मूल्यांकन तो काफी गिर गया। बता दें कि Dream11 (260 मिलियन यूजर्स) और MPL (90 मिलियन यूजर्स) जैसे बड़ी कंपनियों के साथ-साथ Zupee और Winzo Games जैसी कंपनियों का मूल्यांकन पर असर पड़ा है।
तो वही इस सेक्टर में काम कर रही कंपनियों के बंद होने से कई कंपनियों ने क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरशिप वापस ले ली है और बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी भी की है, जिससे इसका असर रोजगार पर भी पड़ा है।
ये भी पढ़ें-Mahindra Thar EV अब इलेक्ट्रिक अवतार में होगी लॉन्च, दमदार पॉवर के साथ लेटेस्ट फीचर्स से भरपूर
ये है यूनिकॉर्न कंपनी
आप को बता दें कि सबसे मूल्यवान यूनिकॉर्न Zerodha (8.2 अरब डॉलर), Razorpay और Lenskart ($7.5 अरब डॉलर प्रत्येक) है, तो वही यूनिकॉर्न हब की बात करें तो बेंगलुरु (26 यूनिकॉर्न), दिल्ली-NCR (12) और मुंबई (11) है। देश में सबसे युवा फाउंडर्स के रुप में Zepto के कैवल्य वोहरा और आदित पालिचा (22 वर्ष) के है।