कम बजट में SUV का मज़ा! मार्केट में आ रही हैं ये धांसू गाड़ियां

Upcoming SUV in 2025. देश में फेस्टिवल सीजन बहुत ही नजदीक है। तो वहीं कार मार्केट में ऑटो मेकर कंपनियां भी नई-नई कारों को लॉन्च करने को लेकर कमर कर रही है। आने वाले कुछ महीनो में ऐसी जबरदस्त गाडियां लांच हो रही है। जो एसयूवी सेगमेंट में आएगीं। हम आपको इन गाड़ियों की जानकारी दे रहे हैं। जो बाजार में जल्दी धमाल मचाएंगी। इस लिस्ट में टाटा पांच फेसलिफ्ट और Hyundai Venue 2025 जैसी गाड़ियां हैं।

Tata Punch Facelift 2025

Tata Punch फेसलिफ्ट वर्जन इस त्योहारी सीजन में आ रहा है, यह SUV पहले से ही अपने बोल्ड डिजाइन और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ आएगी। तो वही Punch में 1.2L पेट्रोल और CNG इंजन ऑप्शन जारी रहेंगे। इस फेसलिफ्ट वर्जन में नई ग्रिल, LED हेडलाइट्स और री-डिजाइन बंपर होंगे. इंटीरियर में बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जाएगा। बता दें कि इस Tata की मजबूत सेफ्टी रेटिंग और 10 लाख से कम शुरुआती कीमत होगी।

ये भी पढ़ें-इस नवरात्रि 11,000 की कीमत पर घर ले जाए, New Royal Enfield Bullet 350 पॉवरफुल इंजन

Hyundai Venue 2025

इस फेस्टिव सीजन Hyundai Venue का नया वर्जन भी दस्तक देने वाला है। बता दें कि यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Venue पहले से ही Popular है। कंपनी इसमें पहले वाला इंजन ऑप्शन वही-1.2L पेट्रोल, 1.0L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L डीजल देगी, नई Venue में अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, LED हेडलाइट्स और नए अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे. इंटीरियर में बड़ा टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ ADAS और सेफ्टी फीचर्स को अपग्रेड किया जाएगा. इसकी शुरुआती कीमत भी 10 लाख से कम होने की उम्मीद है।

Maruti Victoris 2025

हाल ही में मारुति सुजुकी ने  Victoris नाम की नई Hybrid SUV लॉन्च की है। बता दें कि नई Victoris का डिजाइन काफी मॉडर्न है। कंपनी ने इसमें LED हेडलाइट्स, कनेक्टेड टेल-लैंप्स और 17-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार का इंटीरियर भी प्रीमियम है, जिसमें 10.25-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है। मार्केट में इसका मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos से होगा।

ये भी पढ़ें-कुत्ते के काटने वालों को राहत! सरकार देगी सीधे 5 लाख तक आर्थिक सहायता

तो वही  2025 Victoris में तीन पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन, 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन और CNG वेरिएंट दिया गया है। इसकी सबसे खास बात इसका माइलेज है, जो 28.65 KMPL तक है। इसकी बुकिंग 11,000 रुपये में शुरू हो चुकी है।

Leave a Comment