जीएसटी 2.0: Royal Enfield की इस बाइक पर ₹22,000, Hero MotoCorp ने भी घटाए इतने दाम

Royal Enfield And Hero MotoCorp bike price cut. देश में जब से जीएसटी 2.0 का ऐलान हुआ हैं, बाइक खरीदने वाले की तो मौज आ गई हैं। कई कंपनियों सहितRoyal Enfield और Hero MotoCorp ने भी कई बाइक पर बंपर तरीके से कीमतों में कटौती की है। अगर आप भी बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं, तुरंत यह फायदा उठा सकते हैं।

Royal Enfield ने अपनी लोकप्रिय 350cc रेंज की बाइक्स की कीमतों में ₹22,000 तक की कटौती की है, जिससे अब ये बाइक्स और भी सस्ती हो गई हैं। तो वहीं, Hero MotoCorp ने भी आज अपनी बाइक्स पर ₹15,743 तक की छूट का ऐलान किया है। कंपनियों ने यह कदम हाल ही में GST दरों में हुई कटौती के बाद उठाया है, जिससे यह मौका नए बाइक को खरीदने का नहीं छो़ड़ना चाहिए।

ये भी पढ़ें-GST कटौती का सीधा फायदा, Yamaha के स्कूटर और बाइक अब पहले से सस्ते

रॉयल एनफील्ड की बाइक हो गई सस्ती

खबरों में बताया जा रहा है कि  रॉयल एनफील्ड की नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। कंपनी ने यह फैसला हाल ही में GST काउंसिल द्वारा किए गए टैक्स रेट सुधारों के तहत लिया गया है, और इसका पूरा लाभ ग्राहकों को मोटरसाइकिल, सर्विस, परिधान और एक्सेसरीज़ के सेगमेंट में मिलेगा।

तो वही रॉयल एनफील्ड के इस फैसले के बाद उसकी 350cc रेंज की बाइक्स अधिक किफायती हो जाएंगी, इसके साथ ही कंपनी के 350cc से ऊपर की बाइक रेंज की कीमतें भी नए GST रेट के अनुसार समायोजित की जाएंगी।  ध्यान देने वाली बात को यह है कि  ग्राहक 22 सितंबर 2025 से रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को नई कीमतों पर खरीद सकेंगे।

हीरो मोटोकॉर्प की इन बाइक कीमतें हुई कम

हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है, जिससे कंपनी के कुछ चुनिंदा दोपहिया मॉडलों की कीमतों में ₹15,743 तक की कटौती हो गई है। खास बात तो यह है कि कंपनी ने नियामक फाइलिंग में जानकारी दी कि ये नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से देशभर में लागू होंगी।

ये भी पढ़ें-GST कटौती का सीधा फायदा, Yamaha के स्कूटर और बाइक अब पहले से सस्ते

आप को बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प की सबसे लोकप्रिय बाइक्स और स्कूटर्स – Splendor+, Glamour, Xtreme, Zoom, Destini और Pleasure+सस्ते हो जाएंगे। ध्यान देने वाली बात तो यह है कि अब पहले से ज्यादा किफायती दामों में ग्राहकों को उपलब्ध होंगी। जिससे अब कोई बाइक की कीमत घटने का इंतजार कर रहा था, तो यह एक बड़ा मौका साबित हो सकता है

Leave a Comment