Top 10 Best Selling Cars: अगस्त में इन गाड़िया का रहा सबसे ज्यादा दमदबा, मारुति, ह्युंडई, टाटा

Top 10 Best Selling Cars: अगर आप भारतीय बाजार में नई गाड़ी खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर यह 10 सबसे अधिक बिक्री करने वाली गाड़ियों का लिस्ट आपके लिए भी अधिक खास होने वाला है। हम इस लिस्ट में आपको भारतीय बाजार के 10 सबसे बेहतरीन बिकने वाली गाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो की लगातार बढ़ोतरी करने के साथ-साथ काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है और लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। 

Top 10 Best Selling Cars List August 2025 In India

ertiga

मारुति अर्टिगा ने अगस्त 2025 में 18445 यूनिटों की बिक्री की है, जो कि पिछले पहने अर्टिगा ने 16604 यूनिटों की बिक्री की थी। मारुति अर्टिगा टॉप 10 की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आने वाली गाड़ी है। यह एक कम कीमत में आने वाली 7 सीटर फैमिली गाड़ी है। 

मारुति डिजायर ने अगस्त 2025 में 16509 यूनिटों की बिक्री की है जबकि पिछले महीने 20 हजार 895 यूनिटों की बिक्री की थी। मारुति डिजायर भी भारतीय बाजार में काफी अधिक पसंद की जा रही है। यह एक सस्ती सेडान होने के साथ-साथ फैमिली के लिए बेहतरीन विकल्प है। 

हुंडई क्रेटा ने अगस्त 2025 में 15924 यूनिटों की बिक्री की है जो कि पिछले महीने जुलाई 2025 में 16889 यूनिटों की बिक्री की थी। 

मारुति वैगन आर में अगस्त 2025 में 14552 यूरेटन की बिक्री की है जो कि पिछले महीने जुलाई 2025 में 14710 यूनिटों की बिक्री की थी, वहीं पिछले साल 16450 यूनिटों की बिक्री की थी। मारुति वेगनर की डिमांड में साल के हिसाब से 12% की गिरावट देखने को मिली है। 

टाटा नेक्सन अगस्त 2025 में 14004 यूनिटों की बिक्री की है जबकि पिछले महीने जुलाई 2025 में 12825 यूनिटों की बिक्री की थी, वहीं पिछले साल इसी महीने में 12289 यूनिटों की बिक्री की थी। 

मारुति ब्रेजा अगस्त 2025 में 13620 यूनिटों की बिक्री की है जो कि पिछले महीने जुलाई 2025 में 14065 यूनिटों की बिक्री की थी। 

Also Read – Nissan Magnite Kuro Edition हुई भारत में लॉन्च, नए रंग रूप के साथ नए लेटेस्ट फीचर्स और नई कीमत के साथ

Maruti Brezza

मारुति बलेनो अगस्त 2025 में 12549 यूनिटों की बिक्री की है, वहीं पर पिछले महीने जुलाई 2025 में 12503 यूनिटों की बिक्री की थी। इसके अलावा पिछले साल इसी महीने में मारुति बलेनो ने 12485 यूनिटों की बिक्री की थी। 

Also Read – Hyundai Grand i10 NIOS Review: माईलेज, मेंटनेंस ओर क्या 2025 में खरीदना सही होगा

मारुति फ्रॉहक्स ने अगस्त 2025 में कुल 12422 यूनिटों की बिक्री की है, जबकि जुलाई 2025 में 12872 यूनिटों की बिक्री की थी। इसी महीने पिछले साल 12387 यूनिटों की बिक्री की थी। 

मारुति स्विफ्ट अगस्त 2025 में 12385 यूनिटों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल 14190 यूनिटों की बिक्री की थी। 

और अंतिम मारुति ईईको 10 में नंबर पर आती है जिसने अगस्त 2025 में 10785 यूनिटों की बिक्री की है, वहीं पर पिछले महीने 12341 यूनिटों की बिक्री की थी। 

अगर आप टाटा पंच के बारे में सोच रहे हैं तो फिर टाटा पांच 11 नंबर पर आती है।

Leave a Comment