Hero Bike Price Cut: भारत सरकार 22 सितंबर से जीएसटी के नए स्लैब को लागू करने जा रही है, जिसके बाद खाने-पीने, कपड़े, जूते के साथ गाड़ियां सभी कम कीमत में मिलेगी। जीएसटी में कटौती होने से टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर खरीदने वालों को काफी फायदा होगा। इसके साथ कंपनियों को भी फायदा होगा, क्योंकि गाड़ियों की खरीदरी बढ़ जाएगी। इसी बीच हीरो मोटोकॉर्प ने ऐलान कर दिया है कि जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद ग्राहकों को पूरा फायदा देगी। हीरो की बाइक और स्कूटर की कीमतों में बड़ी कटौती होगी। सरकार के इस फैसले से प्योहार में खरीदारों की टू-व्हीलर खरीदने की होड़ मची रहेगी।
जानें किस बाइक और स्कूटर के गिरे दाम
बता दें कंपनी के द्वारा सभी सेगमेंट में कीमतों को कम किया गया है। प्रीमियम सेगमेंट से लेकर छोटे स्कूटर्स और पॉपुपर 125 सीसी बाइक पर भी फायदा होगा।
इसे भी पढ़ें: ITR Filing 2025: आईटीआर फाइल करने की तारीख बढ़ाने की मांग हुई तेज, इन दिक्क्तों का हवाला दिया
हीरो की बाइक कितनी होगी सस्ती
जीएसटी कटौती के बाद हीरो की बाइक सस्ती हो जाएंगी। हीरो की सबसे पॉपुलर बाइर स्प्लेंडर प्लस की कीमत 6820 रुपए हो जाएगी। वहीं करिज्म 210 तकरीबन 15743 रुपए का फायदा हो रहा है। इसके बाद Xpulse 210 पर 14516 रुपए का फायदा होगा। वहीं आम लोगों की पसंदीदा बाइक पैशन प्लस और एचएफ डिलक्स भी सस्ती हो गई हैं।
ग्राहकों में खुशी की लहर
बता दें ग्राहक खुशी से झूम रहे हैं क्यों कि अब लाखों परिवार का बाइक खरीदने का सपना साकार हो जाएगा। दरअसल टू-व्हीलर देश के ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों में सबसे ज्यादा इसकी जरूरत होती है। इसकी कीमत कम होने से बिक्री भी बढ़ेगी। सरकार ने ये कदम ठीक त्योहार से पहले उठाया है। इसके बाद बुकिंग में भी उछाला आना तय है।
इसे भी पढ़ें: TATA की गाड़ियों पर बंपर छूट, Nexon से लेकर Safari पर 1.5 लाख तक की बचत
कंपनी ने कही ये बात
बता दें हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ विक्रांत कस्बेकर ने कहा कि जीएसटी सुधार से भारत की अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिलेगी। भारत के आधे से ज्यादा घरों में टू-व्हीलर नहीं है, अब इससे पूर्ती हो जाएगी। इसके साथ हर परिवार का सफर आसान और सस्ता होगा। हम ग्राहकों को पूरी तरह से लाभ पहुंचाने में सक्षम हैं।
बता दें स्प्लेंडर (Splendor), एक्सपल्स (Xpulse), एक्स्ट्रीम (Xtreme), पैशन (Passion), डेस्टिनी (Destini) और करिज्मा (Karizma) जैसी बाइक और स्कूटर्स में 5800 रुपए से लेकर 15700 रुपए तक सस्ती मिलेंगी। इसका अर्थ है कि आप फिस्टिव सीजन में नई बाइक खरीदने के बारे में विचार बना रहे हैं तो य आपके लिए सबसे शानदार मौका है।