TATA की गाड़ियों पर बंपर छूट, Nexon से लेकर Safari पर 1.5 लाख तक की बचत

Tata cars Become Cheaper: हर किसी का सपना होता है कि उसकी खुद की कार हो। ऐसे में अगर आप कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बहुत ही जल्द कम कीमत में अपनी मनपंसद कार खरीद पाएंगे। दरअसल 11 सितंबर जीएसटी की नई दरें लागू होने वाली है, जिसके बाद फोर व्हीलर की कीमतों में गिरावट आएगी। जीसएटी का नया स्लैब लागू होने से ग्राहकों को 65 हजार से 1.55 लाख रुपए तक का फायदा होगा। अगर आप टाटा की कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जीएसटी के बाद टाटा की 5 प्रीमियम कार सस्ती होने वाली हैं चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Tata Nexon Price

टाटा नेक्शन एसयूवी सेगमेंट की सबसे ज्यादा फायदे वाली कार है। जीएसटी के कम होने के बाद इस कार की कीमत में 1.55 लाख रुपए तक कम हो सकती है। इस कार की खास बात ये है इस कार में दमदार इंजन, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस लिए ये कार लोगों के दिल पर राज कर रही है इसके साथ इस कार की कीमत भी किफायती है।

इसे भी पढ़ें: Amazon ला रहा स्मार्ट चश्मा, डिस्प्ले, कैमरा और स्पीकर के साथ दिखेगी जानकारी

Tata Altroz

हैचबैक कैटेगरी में टाटा अल्ट्रोज कार काफी पॉपुलर है। इस कार की कीमत में करीब 1.10 लाख रुपए की कटौती हुई है। इस कार का शानदार डिजाइन, गजब का माइलेज और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स युवाओं की पहली पसंद बनते हैं। अपने सेगमेंट में ये कार राज कर रही है।

Tata SUV Punch

जीएसटी कटौती का असर Tata SUV Punch पर भी दिख रहा है। इस कार में तकरीबन 85 हजार रुपए तक की कमी आ सकती है। टाटा पंच में हा सेफ्टी मिलती है। अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस और पेट्रोल व सीएनजी ऑप्शन इसे शहरी और ग्रामीण ग्राहकों के लिए बेहतर है। कम कीमत में ये कार लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: हल्दी और बेसन में इन चीजों को मिलकर बनाएं फेस पैक, तुरंत मिलेगी नेचुरल ग्लोइंग स्किन

Tata Tiago

बात करते हैं हैचबैक टियागो और कॉम्पैक्ट सेडान टियागो की, इन कार की कीमत 75 हजार से 80 हजार रुपए तक कम हो सकती है। ये बजट फ्रेंडली कार है। इस कार में लो मेंटेनेंस कॉस्ट और शानदार डिजाइन लोगों को प्रभावित करती है। छोटे परिवारों के बीच में ये कार काफी पॉपुलर है।

Tata Harrier or Safari

Tata Harrier और Safari की बात करें तो जीएसटी में कटौती के बाद 1.40 लाख से 1.45 लाख रुपए तक कीमत कम हो सकती है। ये मॉडल बड़े साइज, शानदार इंजन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है। कीमतों के बढ़ने के बाद ये एसयूवी सेगमेंट के ग्राहकों को और आसानी से मिलती होगी।

Leave a Comment