हल्दी और बेसन में इन चीजों को मिलकर बनाएं फेस पैक, तुरंत मिलेगी नेचुरल ग्लोइंग स्किन

आजकल खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स त्वचा को नुकसान पहुंचा देते हैं। ऐसे में अगर आप बिना किसी साइड इफेक्ट के नैचुरल तरीके से निखार पाना चाहते हैं, तो हल्दी और बेसन से तैयार फेस पैक आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। यह न सिर्फ त्वचा की टैनिंग दूर करता है बल्कि दाग-धब्बों को हल्का करने और नेचुरल ग्लो देने में भी कारगर है।

इसे भी पढ़ें- 2025 Yamaha MT 15 नए अवतार के साथ हुई लॉन्च, नए लेटेस्ट फीचर्स ओर नई कीमत लिस्ट जारी

फेस पैक बनाने की विधि

glowing skin tips

फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक साफ कटोरी लें। इसमें दो चम्मच बेसन और एक चुटकी हल्दी डालें। अब इसमें एक से दो चम्मच दही मिलाएं और आखिर में एक से दो चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे तब तक चलाएं जब तक यह एक स्मूद पेस्ट का रूप न ले ले। इस तरह आपका केमिकल-फ्री फेस पैक तैयार हो जाएगा।

इस्तेमाल करने का तरीका

तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। इसे करीब 15 से 20 मिनट तक सूखने दें। जब यह पूरी तरह से सेट हो जाए, तो ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। ध्यान रहे कि इस फेस पैक को पूरे चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि किसी तरह की एलर्जी या स्किन रिएक्शन से बचा जा सके।

इसे भी पढ़ें- Nissan Magnite Kuro Edition हुई भारत में लॉन्च, नए रंग रूप के साथ नए लेटेस्ट फीचर्स और नई कीमत के साथ

त्वचा के लिए फायदे

glowing skin tips

 

यह घरेलू फेस पैक त्वचा से टैनिंग हटाने में मदद करता है। साथ ही दाग-धब्बों को कम करने और चेहरे पर नेचुरल निखार लाने में भी कारगर है। हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन को इंफेक्शन से बचाते हैं, जबकि बेसन मृत कोशिकाओं को हटाकर स्किन को क्लीन करता है। दही त्वचा को मॉइश्चराइज रखता है और गुलाब जल चेहरे पर ठंडक और ताजगी का एहसास कराता है। कुल मिलाकर यह पैक स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के लिए बेहद फायदेमंद है।

Leave a Comment