Royal Enfield Classic 350 सेकेंड हैंड खरीदें मात्र ₹78,000 में – जानिए फीचर्स और माइलेज

Royal Enfield Classic 350: आजकल हर कोई चाहता है कि कम पैसों में बढ़िया गाड़ी मिल जाए। अब हर बार तो नई बाइक लेना पॉसिबल नहीं होता, ऐसे में सेकेंड हैंड गाड़ियां ही सही ऑप्शन बन जाती हैं। इसमें दाम भी बचता है और मज़ा भी उतना ही आता है। अब अगर आप सोच रहे हो कि एक दमदार और रॉयल लुक वाली बाइक लेनी है, तो Royal Enfield Classic 350 आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। जी हाँ दोस्तों अब आप कम कीमत में बुलेट बाइक खरीद सकते है, आइये जानते है इस धांसू बाइक के बारे में डिटेल्स ।

धांसू माइलेज वाली TVS Apache RTR 160 – अब सिर्फ ₹22,000 में!

बाइक कहाँ मिल रही है

अब सवाल यही है की, बाइक सस्ते में कहा मिलेगी तो आपको बता दे की, ये बाइक आपको Quikr वेबसाइट पर मिल रही है। Quikr वैसे भी सेकेंड हैंड सामान लेने के लिए काफी फेमस है। यहां Royal Enfield Classic 350 का 2017 i-मॉडल लिस्टेड है। सबसे मजेदार बात ये है कि बाइक अभी तक सिर्फ 28,700 Km ही चली है, यानी हालत काफी अच्छी है।

इंजन और माइलेज

अब बात करते हैं इसके दमदार इंजन की। Royal Enfield Classic 350 में आता है 346cc का पावरफुल इंजन, जो करीब 19 bhp की ताकत और 28 Nm का टॉर्क देता है। आपको राइड इतनी स्मूद लगती है कि लंबी राइड भी मज़ेदार हो जाती है। माइलेज की अगर बात करें तो ये बाइक लगभग 35-37 Km प्रति लीटर का एवरेज निकाल देती है। साथ में इसका वो रॉयल ठाठ वाला साउंड तो हर किसी को आकर्षित करता ही है। तो इसी लिए आपको यह बाइक लेना है तो अभी क्विकर में विजिट कर सकते है ।

धांसू माइलेज वाली Maruti Suzuki Swift VXi सिर्फ ₹2,45,000 में

कीमत

अब कीमत की बात करें तो। अगर आप इस बाइक को शोरूम से नया खरीदने जाओगे तो करीब ₹1.90 लाख से ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। लेकिन वही बाइक आपको Quikr पर सेकेंड हैंड सिर्फ ₹78,000 में मिल रही है। यानी आधे से भी कम पैसों में आपको Royal Enfield का मज़ा मिल जाएगा। तो दोस्तों अगर आप पैसे बचाना चाहते है तो अभी क्विकर में विजिट करके इसे खरीद सकते है ।

Leave a Comment