Tata Safari Car: मचा रही मार्केट में केहर, जाने खरीदने पे क्या मिलता खास

Tata Safari : देखा जाए तो भारतीय बाजार में बहुत सी गाड़ियों उपलब्ध है, वही इन्हीं के बीच टाटा सफारी भी एक बहुत ज्यादा पॉपुलर कार में से एक है, इनमें आपकी बेहतरीन टाइप लुक और शानदार फीचर सुविधा देखने को मिल जाते है, अगर आप सभी भी अपनी फैमिली के लिए एक बड़ी और शानदार एसयूवी लेने का विचार कर रहे हैं तो यह कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। तो चली6ए जानते हैं, इस कार के कीमत और बेहतरीन फीचर की पूरी जानकारी। 

टाटा सफारी (Tata Safari) भारत में एक पॉपुलर SUV है, जो दिखने में दमदार है और फीचर्स की कमी नहीं है। इसका डिजाइन गोल-मटोल बॉडीलाइन के साथ आता है, जिसमें फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलैंप्स, ड्यूल-टोन रंग विकल्प आदि शामिल हैं। इंटीरियर में प्लेटफार्म-लेवल पर कॉम्पर्ट फीचर्स मिलते हैं जैसे कि बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अच्छी एयर कंडीशनिंग, सेफ्टी गैजेट्स जैसे ABS, एयरबैग्स, पार्किंग सेंसर आदि।

Tata Safari

वही बात की जाए तो टाटा की इस कार को बाहुबली कार में गिना जाता है क्योंकि यह कार गांसू परफॉर्मेंस और लुक्स के साथ में बनाए गई है। वही इसके इंजन की बात करें तो टाटा सफारी में 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन मिलता है जो लगभग 168 बीएचपी पावर और 350 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्प में आता है, जिससे ड्राइविंग आसान और स्मूथ रहती है। इसका माइलेज करीब 14 से 16 किलोमीटर प्रति लीटर तक का मिलता है। 

इस कार के सेफ्टी फीचर में भी आपको कंपनी द्वारा कई बेहतरीन फीचर मिलते हैं, जैसे कि एयरबैग की सुविधा के साथ में 360 व्यू और एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, हिल होल्ड अशिष्ट और ऑटोमेटिक क्रूस कंट्रोल और बहुत से फीचर इस गाड़ी में दिए जाते हैं, वही बात करी जाए इस गाड़ी के कीमत की तो यह भारतीय बाजार में कई वेरिएंट के साथ में आती है। 

टाटा सफारी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹15.50 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹27.44 लाख तक जाती है। वही बात करें तो यह भारतीय बाजार में कई वेरिएंट के साथ में आती है जिसमें आपको एडवेंचर और डार्क एडिशन जैसे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। 

Leave a Comment