अगर आप सोच रहे हो कि कम पैसों में ऐसी बाइक लेनी है जो दिखने में जबरदस्त हो, चलाने में मजेदार हो और रोज़ाना के काम में भी बढ़िया साबित हो, तो भाई TVS Apache RTR 160 से बेहतर ऑप्शन और कोई नहीं है। ये बाइक शुरू से ही युवाओं की पहली पसंद रही है। इसका स्पोर्टी लुक ऐसा है कि सड़क पर निकलते ही सबकी नज़र बस इसी पर टिक जाती है। और अब तो खुशखबरी ये है कि इसे आप बहुत ही कम दाम में ले सकते हो।
कहां मिल रही है बाइक
दोस्तों, ये 2016 मॉडल की Apache RTR 160 आपको OLX पर मिल रही है। सबसे मजेदार बात ये है कि बाइक अब तक सिर्फ 14,000 किलोमीटर चली है। मतलब ज्यादा चली ही नहीं और कंडीशन भी एकदम मस्त है।
धांसू माइलेज वाली Maruti Suzuki Swift VXi सिर्फ ₹2,45,000 में
इंजन और माइलेज
अब इंजन की बात करें तो इसमें 159.7cc का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। ये इंजन करीब 15 bhp की पावर और 13 Nm का टॉर्क निकाल देता है। पांच गियर के साथ इसका पिकअप और स्मूद राइडिंग का मजा अलग ही है। माइलेज की टेंशन भी नहीं है, आसानी से 40-45 किलोमीटर प्रति लीटर दे देती है। घूमने-फिरने वालों के लिए तो ये बाइक एकदम बेस्ट चॉइस है।
कीमत
नई Apache RTR 160 शोरूम से लोग करीब ₹1.20 से ₹1.35 लाख में खरीदते हैं। लेकिन OLX पर लिस्टेड ये सेकेंड हैंड मॉडल आपको मात्र ₹22,000 में मिल रहा है। सिर्फ 14,000 किमी चली हुई बाइक और प्राइस भी एकदम बजट फ्रेंडली। इतनी बढ़िया डील आजकल मिलना मुश्किल है। तो देर किस बात की दोस्तों, मौका हाथ से निकलने से पहले इसे झट से ले डालो और पैसा भी बचाओ।
सेकंड हैंड Yamaha FZ S FI – सिर्फ ₹40,000 में पाएं दमदार बाइक और स्टाइल