AIIMS Bilaspur Jobs 2025: 29 सितंबर तक करें आवेदन, मिलेगी ₹2.20 लाख तक सैलरी!

AIIMS Bilaspur Faculty Bharti 2025. सरकारी नौकरी की तैयारी कर युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), बिलासपुर ने फैकल्टी पदों भर्ती कर रहा है,जिससे  इस भर्ती अभियान के तहत कुल 90 पदों पर चयन किया जाएगा। उम्मीदवार अब प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर तुरंत आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप ने मेडिकल से संबधित पढाई कर ली है, जिससे अध्यापन कार्य में जाना चाहते हैं, तो आप के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), बिलासपुर में बड़े मौके मिल रहे हैं। बता दें कि AIIMS Bilaspur Faculty भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन पूरी करनी होगी।

ये भी पढ़ें-धांसू माइलेज वाली TVS Apache RTR 160 – अब सिर्फ ₹22,000 में!

कौन कर सकता है आवेदन?

एम्स बिलासपुर फैकल्टी भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए राज्य चिकित्सा परिषद, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) या राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) में पंजीकृत होना जरूरी है। इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों के पास डीएनबी (DNB) की योग्यता है, उन्हें एमसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार समकक्षता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

जहां तक आयु सीमा की बात हैं, तो पदों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष और प्रतिनियुक्ति पर 56 वर्ष है। रिटायर्ड फैकल्टी उम्मीदवारों के लिए 70 वर्ष तक,एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है।

कितना है आवेदन शुल्क?

यहां पर आवेदन शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी के अनुसार तय किया गया है, जिससे एससी और एसटी वर्ग के लिए 1,180 रुपये शुल्क, अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2,360 रुपये है। हालांकि दिव्यांगजन (PwD) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट मिली है।

सैलरी

एम्स बिलासपुर फैकल्टी भर्ती 2025 में चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार,  प्रोफेसर से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर तक, वेतनमान ₹1,01,500 से ₹2,20,400 प्रतिमाह के बीच रहेगा।

ये भी पढ़ें-चना, तिल और गुड़ से ऐसे बनाएं गजक, महिलाओं को दिलाएगा कई बिमारियों से राहत, जानें विधि

आवेदन प्रोसेस

अगर आप AIIMS Bilaspur Faculty Bharti 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन का तरीका कुछ इस प्रकार से है। आप को आवेदन करने के लिए सबसे पहले एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाना होगा। अब यहां पर Recruitment टैब पर क्लिक करके फैकल्टी (ग्रुप-ए) सेक्शन सेलेक्ट करना है, जिसके बाद में  नोटिफिकेशन PDF खोलें।

यहां पर बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए फीस को भरें अब ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें, उसे भरकर 29 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक एम्स बिलासपुर भेज दें।

Leave a Comment