सरकार ने इतने लाख राशन कार्डधारकों पर कसा शिकंजा, अब नहीं मिलेगा गेंहू-चावल

Ration Card Update: अगर आप राशन कार्डधारक हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है। बता दें सरकार के द्वारा राशन कार्डधारकों पर शिकंजा कसा जा रहा है। दरअसल कई ऐसे राशन कार्डधारक हैं जो कि पात्रता लिस्ट में नहीं हैं और वह राशन का लाभ उठा रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जिनके द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराई है वह भी मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं। इसके लिए सरकार ने इन राशन को लिस्ट कर लिया है और उनके नाम को राशन कार्ड लिस्ट से काटा जा रहा है। सरकार ने यूपी के लाखों राशन कार्डधारकों को आपात्र की लिस्ट में रख दिया है। अब उन लोगों को राशन का लाभ नहीं दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं में तेजी से बढ़ रही कोरोनरी आर्टरी डिजीज, जानिए एंजाइना के लक्षण और खतरे

सरकार ने चलाया था अभियान

बता दें पिछले छह महीनों से राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराने का अभियान चल रहा था। सरकार और विभाग ने कार्डधारकों को बार-बार यह जानकारी दी थी कि अगर सभी सदस्यों की ई-केवाईसी समय पर नहीं कराई गई, तो राशन मिलने में दिक्कत हो सकती है। इस काम के लिए 31 अगस्त तक की अंतिम तारीख दी गई थी।

कितने राशन कार्डधारकों को नहीं मिलेगा राशन

बता दें  तय समय तक 3.70 लाख यूनिट्स ने ई-केवाईसी नहीं कराई थी। ऐसे में अब इन सभी यूनिट्स को राशन कार्ड से हटा दिया गया है। इसका सीधा मतलब है कि इन लोगों को अब राशन का लाभ नहीं मिलेगा।

वहीं जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि जिले में कुल 31 लाख यूनिट्स राशन कार्ड में दर्ज हैं। इनमें से 3.70 लाख यूनिट्स की अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: iPhone 17 Delivery: 10 मिनट में पहुंचेगा नया iPhone Air और Pro

सितंबर महीने का राशन वितरण शुरू

बता दें खाद्य विभाग ने बुधवार से सितंबर महीने का राशन वितरण शुरू कर दिया है। सुबह से ही राशन लेने के लिए लोग कोटे की दुकानों पर पहुंच गए थे। लेकिन जब कोटेदारों ने ई-पॉश मशीन ऑन की, तो उसमें स्टॉक नहीं दिखा और अंगूठे की पहचान भी नहीं हो रही थी। जिसके बाद पता चला कि जिन यूनिट्स को हटाया गया है, उसके बाद सिस्टम का सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया था। बहरहाल कुछ समय के लिए तकनीकी परेशानी आई। इसके बाद दोपहर में वितरण शुरू किया गया। इसके बावजूद कई कार्डधारकों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

Leave a Comment