PM Kisan Samman Nidhi: देश में ज्यादातर लोग खेती करते हैं लेकिन किसानों को खेती से ज्यादा कमाई नहीं हो पाती है। किसानों की ऐसी स्थिति को देखते हुए सरकार के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम को शुरु किया गया था। सरकार इस योजना के तहत किसानों को सालाना 600 रुपए की आर्थिक मदद करती है।
बता दें सरकार ये रकम सीधे किसानों के खाते में भेजती है। अभी तक पीएम किसान की 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं। इसके बाद किसानों की नजर 21वीं किस्त पर है। 21 किस्त कों लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। काफी लोगों के मन में सवाल उठा रहा है कि ये किस्त कब तक आएगी। क्या दिवाली से पहले किसानों के खाते में 21 वीं किस्त का पैसा आ जाएगा। चलिए इसके बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें: SBI SO Recruitment 2025: SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती, sbi.bank.in पर करें आवेदन
जानें कब जारी होगी 21 वीं किस्त
जानकारी के लिए बता दें पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे करोड़ों किसानों के मन में ये सवाल उठा रहा है कि क्या दिवाली से पहले 21वीं किस्त जारी होगी या फिर नहीं। अभी तक सरकार की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं कियाा गया है। लेकिन ऐसी चर्चा हो रही है कि दिवाली तक पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का पैसा मिल जाएगा। इस योजना के नियमों पर नजर डालें तो किस्त हर 4 महीने के अंतराल में आती है।
इस हिसाब से किस्त दिसंबर तक आ सकती है। दूसरी ओर दिवाली अक्टूबर महीने में है इस हिसाब से इस बार त्योहार से पहले किसानों के खाते में किस्त का पैसा पहुंच सकता है। बहराल किसानों की उम्मीद है और सरकार के ऐलान पर पूरी तरह से नजर है।
इसे भी पढ़ें: iPhone 17 Pro 5G मोबाइल भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और बहुत कुछ!
जानें दिवाली में क्यों मिल सकता है पैसा
बता दें हर चार महीने के हिसाब से देखें तो दिवाली पर किस्त का मिलना मुश्किल है। लेकिन पिछले साल का रिकॉर्ड देखें तो ऐसा लगता है कि इस बार भी किस्त का पैसा दिवाली में आ सकता है। क्योंकि पिछले कुछ साल के आंकड़े यहीं कर रहे हैं। साल 2022 से लेकर साल 2024 तक किस्तें अक्टूबर-नवंबर में जारी की गई है।
इस बार दिवाली 20 अक्टूबर में है और ऐसी संभावना है कि सरकार इस समय अगली किस्त जारी कर सकती है। क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और आचार संहिता लागू होने से पहले सरकार किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है। इसी कारण से अक्टूबर में किस्त आने की उम्मीद है।