दिवाली खत्म हो चुकी है लेकिन डिस्काउंट का सीजन अब भी जारी है। Apple फैंस के लिए Reliance Digital ने एक ऐसा ऑफर पेश किया है जो सच में शानदार कहा जा सकता है। अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और सेल मिस कर चुके हैं, तो अब iPhone 16 Plus आपका इंतज़ार खत्म कर देगा।
Reliance Digital पर शानदार Offers और Discounts
iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत ₹89,900 थी, लेकिन अब Reliance Digital पर यह सिर्फ ₹67,990 में मिल रहा है। यानी लॉन्च प्राइस से ₹21,910 की सीधी छूट। इसके अलावा Axis Bank के EMI ऑप्शन पर ₹4,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसकी इफेक्टिव कीमत ₹63,990 रह जाती है।
यही नहीं, Reliance Digital पर एक्सचेंज ऑफर भी जारी है। अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो ₹26,000 तक का फायदा मिल सकता है। ऐसे में नया iPhone 16 Plus आपको ₹40,000 से भी कम कीमत में मिल सकता है, जो अब तक का सबसे बड़ा पोस्ट-फेस्टिवल ऑफर माना जा रहा है।
क्यों है iPhone 16 Plus इतना खास
iPhone 16 Plus को Apple ने परफॉर्मेंस, डिजाइन और फीचर्स में खास ध्यान देकर तैयार किया है। इसमें 6.7-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR और True Tone सपोर्ट करती है। फोन में Apple का नवीनतम A18 Bionic चिपसेट है जो AI-पावर्ड फीचर्स के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP का प्राइमरी और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। 12MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग दोनों में शानदार परफॉर्म करता है। 4674mAh बैटरी USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे चार्जिंग और तेज़ हो जाती है।
यह iPhone IP68 रेटिंग के साथ वॉटर-रेज़िस्टेंट है और ब्लैक, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन जैसे शानदार कलर्स में उपलब्ध है।
Reliance Digital की नई रणनीति
दिलचस्प बात यह है कि यह ऑफर न तो Flipkart पर उपलब्ध है और न ही Amazon पर। यह एक्सक्लूसिव डील सिर्फ Reliance Digital पर ही मिल रही है। कंपनी अब “Post-Festival Flash Deal” के ज़रिए प्रीमियम यूज़र्स को टारगेट कर रही है, ताकि जो ग्राहक Diwali Sale मिस कर गए थे, वे अब भी iPhone कम कीमत में खरीद सकें।
