नई दिल्ली: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी, और अब सवाल उठने लगे हैं टीम के चयन पर। खासकर जब स्पिनर कुलदीप यादव जैसे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को बाहर बैठाया गया। रविचंद्रन अश्विन ने इस फैसले पर खुलकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि सिर्फ बल्लेबाजी की गहराई के लिए किसी विशेषज्ञ गेंदबाज को नजरअंदाज करना सही नहीं।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि टीम मैनेजमेंट ने हर्षित राणा की जगह कुलदीप यादव को शामिल करना चाहिए था। उन्होंने बताया कि कुलदीप इस वक्त शानदार रिदम में हैं और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाजों ने कुलदीप को कभी खेला ही नहीं है। ऐसे में वे उनकी गेंदबाजी को समझने में जरूर परेशान होते।”
दरअसल, टी20 एशिया कप में कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इसके बावजूद उन्हें वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में मौका नहीं मिला। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने दूसरे मुकाबले में 4 विकेट झटककर दिखा दिया कि स्पिनर्स कितना फर्क पैदा कर सकते हैं।
अश्विन का साफ मानना है कि अगर भारत ने कुलदीप को मौका दिया होता, तो नतीजा शायद कुछ और होता। उन्होंने कहा, “कुलदीप को बाहर रखना समझदारी भरा फैसला नहीं है। टीम को विकेट लेने वाला गेंदबाज चाहिए, सिर्फ रन बचाने वाला नहीं।”
अब सबकी नजरें तीसरे वनडे पर टिकी हैं, जहां उम्मीद की जा रही है कि कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। अगर उन्हें मौका मिला, तो शायद वे वही हथियार साबित हों जिसकी टीम इंडिया को तलाश है।
