Aus vs Ind 2nd ODI: शुभमन गिल ने बताई हार की वजह, रोहित की पारी पर भी जताई राय

नई दिल्ली: एडिलेड में शुक्रवार को भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ वनडे सीरीज भी मेजबानों के हाथ से निकल गई। पहले मैच में पर्थ में सात विकेट से हार के बाद यह दूसरा मुकाबला भी भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला प्रदर्शन और टीम इंडिया की थोड़ी कमज़ोर फील्डिंग ने श्रृंखला में निर्णायक मोड़ ला दिया।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद स्पष्ट किया कि कैच छूटने और पर्याप्त रन न बना पाने की वजह से टीम हार गई। उन्होंने कहा कि शुरुआती रन ठीक-ठाक थे, लेकिन जब मैच के बचाव के दौरान मौके गंवाए जाएँ तो जीत पाना आसान नहीं होता। खासकर मैथ्यू शॉर्ट की 78 गेंद में 74 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूती दी।

गिल ने पिच की स्थिति पर भी बात की और कहा कि पहले मैच में टॉस अहम था, लेकिन इस मैच में दोनों टीमों ने पूरे 50 ओवर खेले। शुरुआत में विकेट से थोड़ी मुश्किल हुई, लेकिन जैसे-जैसे ओवर बढ़े पिच खेलने लायक हो गई। उनके अनुसार, यह चुनौतीपूर्ण मैच था लेकिन टीम ने पूरी कोशिश की।

सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा की 73 रनों की पारी की कप्तान ने खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद वापसी करते हुए रोहित ने जिस धैर्य और जुझारूपन के साथ खेला, वह काबिले तारीफ है। हालांकि, उन्होंने माना कि रोहित एक बड़ी पारी खेलने से थोड़े चूक गए, लेकिन यह अनुभव टीम के लिए प्रेरक साबित होगा।

युवा कप्तान ने मैच के बाद कहा, “हमने हार से बहुत कुछ सीखा है। फील्डिंग में सुधार और अधिक रन बनाना हमारी प्राथमिकता होगी। अगले मुकाबलों में इसे सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे।” गिल का यह आत्मविश्लेषण और टीम की सीख सीरीज में कुछ हद तक प्रेरक रहा।

भारत ने जहां बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों में कुछ कमज़ोरियां दिखाई, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने हर मोड़ पर अपने अनुभव और संयम से मैच को अपने नाम किया। इस हार के बावजूद, भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष ने भविष्य के लिए उम्मीद जगाई है।

Leave a Comment