शुभमन गिल की कप्तानी पर उठे सवाल, लगातार दो हार के बाद बनाया ये बहाना

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की शुरुआत उम्मीदों के विपरीत रही। कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और सीरीज भी हाथ से निकल गई। पहला मैच 8 विकेट से और दूसरा 2 विकेट से हारने के बाद अब तीसरा मुकाबला सिर्फ इज्जत बचाने के लिए रह गया है। बतौर कप्तान गिल के लिए यह सीरीज एक कठिन सबक साबित हो रही है।

दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 247 रन बनाए, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा मुश्किल साबित नहीं हुए। रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने जरूर योगदान दिया, लेकिन स्कोर उतना बड़ा नहीं था कि गेंदबाज डिफेंड कर पाते। मैच के बाद शुभमन गिल ने हार की वजह बताते हुए कहा कि “हमारे पास बोर्ड पर काफी कम रन थे और हमने कुछ मौके भी गंवाए।” गिल का इशारा टीम की कमजोर फील्डिंग की ओर था, जब कई आसान कैच टपके। हालांकि यह बात फैंस को कुछ हद तक बहाना जैसी लगी, क्योंकि टीम की बल्लेबाजी और रणनीति दोनों पर सवाल उठ रहे हैं।

टॉस की बात करें तो गिल लगातार दूसरा टॉस भी हार गए। पहले मैच में बारिश ने हालात बिगाड़े थे, लेकिन दूसरे मैच में ऐसा नहीं था। गिल ने कहा कि पिच पर शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को थोड़ी मदद जरूर मिली, मगर उसके बाद विकेट बल्लेबाजों के लिए आसान हो गया था। उनका मानना था कि अगर बल्लेबाज कुछ और रन जोड़ पाते तो नतीजा अलग हो सकता था।

जब उनसे रोहित शर्मा की वापसी पर सवाल पूछा गया तो गिल ने उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि “इतने लंबे समय बाद मैदान पर लौटना आसान नहीं होता, लेकिन रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। वो एक बड़ी पारी से बस थोड़ा दूर रह गए।” गिल ने यह भी माना कि रोहित जैसी अनुभवी मौजूदगी टीम को आत्मविश्वास देती है।

अब सबकी नजर तीसरे और आखिरी वनडे पर है, जहां गिल की कप्तानी और टीम का जज्बा दोनों की असली परीक्षा होगी। अगर भारत यह मैच जीत लेता है, तो कम से कम सीरीज हार के बाद भी फैंस को कुछ राहत जरूर मिलेगी।

Leave a Comment