नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर अपने शानदार खेल से सबको प्रभावित किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में उन्होंने जबर्दस्त शतक जमाकर इतिहास रच दिया। यह उनका 2025 का पांचवां वनडे शतक रहा, जिसके साथ उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स की बराबरी कर ली। मंधाना की इस शानदार पारी ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई और टीम को जीत की दिशा में अग्रसर किया।
95 गेंदों में 109 रन की पारी खेलने वाली मंधाना ने अपने शॉट्स से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। हालांकि शतक पूरा करने के बाद वह ज्यादा देर टिक नहीं सकीं, लेकिन तब तक भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुकी थीं। मंधाना की बल्लेबाजी के सामने न्यूजीलैंड का गेंदबाजी अटैक फीका पड़ गया।
स्मृति मंधाना अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली दूसरी बल्लेबाज बन गई हैं। उनके नाम अब कुल 14 शतक दर्ज हो चुके हैं। वह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज मेग लैनिंग से एक शतक पीछे हैं, जिनके नाम 15 शतक हैं। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (13 शतक), इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट (12 शतक) और नताली सिवर ब्रंट (10 शतक) इस लिस्ट में उनके बाद आती हैं।
पिछले साल यानी 2024 में भी मंधाना ने चार शतक जमाए थे, जो उस समय किसी भी महिला बल्लेबाज द्वारा एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा थे। इस बार उन्होंने उस रिकॉर्ड को और आगे बढ़ा दिया है। उनकी निरंतरता और फिटनेस ने उन्हें महिला क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद ओपनर बना दिया है।
वहीं, इस मुकाबले में भारत की सलामी जोड़ी ने कमाल कर दिया। मंधाना और प्रतिका रावल के बीच पहले विकेट के लिए 212 रन की विशाल साझेदारी हुई। मंधाना ने जहां 109 रन बनाए, वहीं रावल ने 122 रन की शानदार पारी खेली। इस जोड़ी की बदौलत भारत ने विश्व कप में एक और यादगार जीत दर्ज की और महिला क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया।