IND vs AUS: इन 5 खिलाड़ियों की नाकामी से हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर किया कब्जा

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज अब मेजबान टीम के नाम हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और कोई भी बल्लेबाज टीम को जीत की राह नहीं दिखा सका। ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। अब सीरीज का आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।

इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन नतीजा निराशाजनक रहा। विराट कोहली, शुभमन गिल और के एल राहुल जैसे दिग्गज भी रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। नतीजा यह हुआ कि पूरी टीम ढेर हो गई और भारत को सीरीज गंवानी पड़ी।

विराट कोहली का प्रदर्शन इस सीरीज में सबसे बड़ी चिंता का विषय रहा है। वनडे क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले कोहली लगातार दो मैचों में बिना खाता खोले आउट हुए हैं। पर्थ में जहां वह पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए, वहीं एडिलेड में भी चार गेंदें खेलकर शून्य पर आउट हो गए। अगर उनका बल्ला थोड़ा भी चला होता, तो शायद नतीजा भारत के पक्ष में जा सकता था।

वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने भी निराश किया। पहली बार वनडे टीम की कप्तानी संभालते हुए उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार दो हार झेलनी पड़ी, जिससे उनकी रणनीति और फैसलों पर भी सवाल उठने लगे हैं।

के एल राहुल, जो इस समय भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, उनसे भी बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी नाकाम रहे। उन्होंने 15 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए और जल्द ही पवेलियन लौट गए। जब टीम को स्थिरता की जरूरत थी, राहुल का आउट होना मैच के मोड़ को भारत के खिलाफ ले गया।

कुल मिलाकर, इस हार की सबसे बड़ी वजह भारत की कमजोर बल्लेबाजी रही। टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना और मिडिल ऑर्डर का ढह जाना टीम के लिए नुकसानदेह साबित हुआ। अब देखना यह होगा कि सिडनी में होने वाले आखिरी वनडे में टीम इंडिया किस तरह वापसी करती है।

Leave a Comment