IND vs AUS: एडिलेड में फिर गरज सकता है कोहली का बल्ला, रिकॉर्ड देख कंगारुओं के उड़े होश, एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बस कुछ कदम दूर

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में सबकी नजरें सिर्फ एक नाम पर होंगी विराट कोहली। वजह साफ है, एडिलेड में कोहली का रिकॉर्ड इतना शानदार है कि कंगारू गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं। यहां खेले गए 15 वनडे में भारत ने 9 में जीत दर्ज की है, और पिछले 17 सालों से भारतीय टीम इस मैदान पर कोई मैच नहीं हारी है।

एडिलेड की पिच और माहौल हमेशा से विराट के लिए लकी साबित हुआ है। कोहली ने इस मैदान पर अब तक 12 इंटरनेशनल मुकाबलों में 975 रन ठोके हैं, वो भी 65 की शानदार औसत के साथ। इतना ही नहीं, उन्होंने इस मैदान पर 5 इंटरनेशनल शतक भी जमाए हैं, जिनमें से 2 शतक वनडे फॉर्मेट में आए हैं। अब अगर वो इस बार तीसरा शतक बना लेते हैं, तो वह एडिलेड में तीन वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

वर्तमान में एडिलेड में दो-दो वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में मार्क वॉ, डेविड वॉर्नर, ग्रीम हिक और खुद विराट कोहली शामिल हैं। लेकिन अगर कोहली ने 23 अक्टूबर को शतक ठोक दिया, तो वे इस खास लिस्ट में अकेले खड़े होंगे। यही नहीं, कोहली एडिलेड में कुल 17 पारियों में पांच इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं, जो इस मैदान पर रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड के बेहद करीब है।

अगर बात की जाए ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर विराट के प्रदर्शन की, तो उनके बल्ले ने हर स्टेडियम में जलवा बिखेरा है। मेलबर्न और पर्थ में उनके दो-दो शतक हैं, जबकि सिडनी, होबार्ट और मनुका ओवल में भी उन्होंने एक-एक शतक जमाया है। इससे साफ है कि कंगारू जमीन पर कोहली का बल्ला हमेशा रन बरसाने को तैयार रहता है।

एडिलेड में विराट का रिकॉर्ड कंगारू गेंदबाजों के लिए खतरे की घंटी है। यहां वनडे की चार पारियों में उन्होंने 244 रन बनाए हैं जिनमें दो शानदार शतक शामिल हैं। हालांकि, इस मैदान पर सबसे ज्यादा वनडे रन महेंद्र सिंह धोनी के नाम हैं, जिन्होंने 6 पारियों में 262 रन बनाए हैं। लेकिन इस बार कोहली का इरादा साफ है धोनी का रिकॉर्ड तोड़ना और एडिलेड में फिर से अपना झंडा गाड़ना।

Leave a Comment