टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज चोट के कारण पूरी वनडे सीरीज से बाहर

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को जबरदस्त झटका लगा है। टीम के भरोसेमंद तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस (Ben Dwarshuis) चोटिल होकर पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल, उन्हें यह काफ इंजरी (calf injury) इस महीने न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान लगी थी, और अब तक वह इससे पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। उनके बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी अटैक को बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि वह डेथ ओवर्स में टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते थे।

जानकारी के मुताबिक, ड्वारशुइस पहले वनडे के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला था। अब उनकी गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट को तेज गेंदबाजी यूनिट में नए विकल्प तलाशने पड़ेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि वह भारत के खिलाफ होने वाली आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस सीरीज के बीच एक और बदलाव किया है। टीम ने स्पिनर मैथ्यू कुहनुमैन (Matthew Kuhnemann) को स्क्वाड से रिलीज कर दिया है। असल में एडम जंपा (Adam Zampa) दूसरे और तीसरे वनडे के लिए स्क्वाड में लौट आए हैं, इसलिए कुहनुमैन को आराम दिया गया है। पहले वनडे में कुहनुमैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए थे — उन्होंने भारत के अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया था।

इसी तरह विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप (Josh Phillipe) के प्रदर्शन पर भी अब चर्चा हो रही है। पहले वनडे में उन्होंने 29 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। लेकिन अब चूंकि एलेक्स कैरी (Alex Carey) टीम में वापसी कर चुके हैं, इसलिए संभावना है कि फिलिप को भी स्क्वाड से रिलीज किया जा सकता है।

अब नज़रें दूसरे वनडे पर टिकी हैं, जहां दोनों टीमें जीत के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी। भारतीय टीम का नेतृत्व शुभमन गिल कर रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श के हाथों में है। एडिलेड ओवल में होने वाले इस मुकाबले में जंपा की वापसी और भारत की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

Leave a Comment